स्मैकडाउन लाइव जनरल मैनेजर पेज ने सोशल मीडिया पर एलान किया है कि WWE चैम्पियनशिप के लिए स्मैकडाउन में एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होने वाली है। पेज ने यह कन्फर्म किया कि स्मैकडाउन में हमें इस हफ्ते WWE चैंपियनशिप को लेकर एक सेगमेंट देखने को मिलेगा जिसमें एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा फीचर होंगे। पिछले कुछ महीनों से एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा WWE चैंपियनशिप के लिए फिउड कर रहे हैं। फिउड की शुरुआत में यह दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे की इज्ज़त करते हुए नज़र आये लेकिन रैसलमेनिया 34 की रात को नाकामुरा ने अपना हील टर्न किया। स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से इस बात की जानकारी दी कि अगली स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा मनी इन द बैंक में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का हिस्सा होंगे।
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स जल्द ही नाकामुरा के खिलाफ मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मैच में भी शिंस्के नाकामुरा को हराकर स्टाइल्स इस फिउड को खत्म करेंगे और फिर समोआ जो के साथ फिउड की शुरुआत करेंगे। लेखक- जॉनी पेन अनुवादक- ईशान शर्मा