Stacy Keibler: WWE ने हाल ही में Hall of Fame क्लास में एक और दिग्गज का नाम जोड़ दिया है। रॉ (Raw) के एपिसोड में ऐलान हुआ कि दिग्गज विमेंस सुपरस्टार स्टेसी कीब्लर (Stacy Keibler) को Hall of Fame 2023 में इंडक्ट किया जाएगा। काफी समय से उनके इस साल चुने जाने की अफवाहें चल रही थी और अब आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है।
People.com ने जानकारी दी थी कि स्टेसी को WWE की ओर से सम्मान मिलने वाला है। बाद में WWE ने इस रिपोर्ट पर मुहर लगा दी। स्टेसी ने भी इस चीज़ पर प्रतिक्रिया दी और वो काफी ज्यादा खुश नज़र आईं। इस ऐलान ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने Hall of Fame में इंडक्शन को लेकर कहा,
"ईमानदारी से बताऊं, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं Hall of Fame का हिस्सा बनूंगी। जब मुझे कॉल आया, तो मैं पूरी तरह से चौंक गई थीं। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। मैं जोर से चिल्लाई और रोने लगीं। मैं बहुत ज्यादा खुश थीं और मैं काफी किस्मत वाली हूँ।"
स्टेसी कीब्लर ने यह भी बताया कि वो अपने परिवार के साथ शो का अटेंड करेंगी और यह उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा,
"मेरे पति आ रहे हैं। मेरे पति का परिवार, मेरा परिवार और बच्चे भी आएंगे। मेरे दोस्त लॉस एंजेलिस और ऑस्टिन, टेक्सस से आ रहे हैं। इसी वजह से यह काफी रोमांचक चीज़ है क्योंकि कई सारे लोग मुझे एक्शन में नहीं देख पाते हैं।"
WWE में Stacy Keibler ने जबरस्दत सफलता हासिल की
स्टेसी कीब्लर ने WCW में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने WWE में आकर अपना बड़ा नाम बनाया। वो हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा का विषय रहती थीं। वो कई सारे टॉप सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। WWE में लंबा समय बिताने के बाद 2006 में उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। इसके बाद से उन्होंने दूसरी चीज़ों पर ध्यान दिया। हालांकि, वो WWE में कुछ अपीयरेंस दे चुकी हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।