WWE ने तीन दिन पहले एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और फिन बैलर (Finn Balor) के मैच का ऐलान कर दिया था। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। अब इस मैच में फिन बैलर सिंपल रेसलर की तरह नजर नहीं आएंगे। बैलर का फेमस डीमन कैरेक्टर यहां फैंस को नजर आएगा। WWE ने ऑफिशियल कर दिया है कि द डीमन किंग फिन बैलर अब रोमन रेंस को इस पीपीवी में चुनौती देंगे।.@WWERomanReigns defends against #TheDemon🤯 at #ExtremeRules! @FinnBalor @HeymanHustle #UniversalTitle pic.twitter.com/p5Blkfnkb0— WWE (@WWE) September 11, 2021WWE सुपरस्टार फिन बैलर नए अंदाज में नजर आएंगेWWE SmackDown में पिछले हफ्ते बैलर और रेंस के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रेंस ने जीत हासिल कर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। बैलर ने अपना डीमन अवतार पिछले हफ्ते ही टीज कर दिया था। इस हफ्ते WWE Super SmackDown में बैलर करीब 27 महीने बाद डीमन कैरेक्टर में नजर आए। रोमन रेंस ये देखकर हैरान रह गए थे। WWE Super SmackDown की शुरूआत इस हफ्ते रोमन रेंस ने की। इसके बाद लैसनर भी आए। लैसनर ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। बैकस्टेज पॉल हेमन ने ऐलान किया की रेंस इसका जवाब शो के अंत में देंगे। शो के मेन इवेंट में द उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। रोमन रेंस ने इस मैच में दखलअंदाजी कर दी। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ये मैच खत्म हो गया। मैच के बाद रेंस ने कहा कि वो बैलर और लैसनर दोनों को धराशाई कर देंगे। इसके बाद बैलर ने डीमन अवतार में शानदार एंट्री की। रिंग में बैलर खास अंदाज में नजर आए और रोमन रेंस ये देखकर काफी डर गए थे। अब Extreme Rules पीपीवी में फिन बैलर डीमन के रूप में फाइट करेंगे। ये काफी मजेदार मैच होगा। WWE ने भी इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। साल 2019 में अंतिम बार फिन बैलर डीमन कैरेक्टर में नजर आए थे। फैंस बैलर का ये रूप देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रोमन रेंस की मुश्किलें अब काफी बढ़ गई है। लैसनर ने भी उन्हें चैलेंज कर दिया है। इससे पहले बैलर से अब रेंस को निपटना पड़ेगा।