WWE ने रैसलमेनिया 36 को होस्ट करने वाले स्टेडियम की औपचारिक घोषणा कर दी है। ये शो अगले साल 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को टैम्पा बे के रेमंड जेम्स स्टेडियम में होगा। इस घोषणा के साथ ही अगले साल रैसलमेनिया को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये शो पहली बार टैम्पा बे एरिया में होगा। एक रैसलिंग कंपनी के द्वारा टैम्पा बे में कराए जाने वाले रैसलिंग के सबसे बड़े शो की वजह से ना सिर्फ शो को बल्कि एरिया को भी काफी फायदा होगा।इस घोषणा के साथ कंपनी ने ये भी बताया कि WWE वहां पर अपने सभी शोज़ करेगी जिसमें NXT Takeover, रॉ, स्मैकडाउन, और साथ ही साथ रैसलमेनिया एक्सेस शामिल है। इन सभी शोज़ के साथ-साथ कंपनी अपने दूसरे कामों को भी इस इवेंट का हिस्सा बनाएगी, जिसमें Be A Star कार्यक्रम शामिल है। इसके साथ-साथ कंपनी वहां के अस्पतालों का भी दौरा करेगी और ये प्रयास करेगी कि ये इवेंट ना सिर्फ कंपनी, फैंस और देखनेवालों के लिए यादगार हो, बल्कि उससे पहली बार इस शो को होस्ट कर रहे टैम्पा बे एरिया को भी फायदा हो। इसके साथ ही कंपनी अपना अगले साल हॉल ऑफ फेम वहां होस्ट करेेगी।.@TripleH announces that #Tampa will also host the 2020 #NXTTakeover during #Wrestlemania week! pic.twitter.com/fOmHIaMuS0— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 7, 2019इस तरह की घोषणाएं करके कंपनी ना सिर्फ इस साल होने वाले रैसलमेनिया का रोमांच बढ़ा देती है, बल्कि फैंस के बीच अगले साल होने वाले शो को लेकर भी उत्सुकता बढ़ जाती है। आपको बताते चलें कि इस समय इस शो का हिस्सा लगभग हर बड़ा स्टार है, और अगर उनके काम को देखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि ना केवल इस साल ये शो ज़बरदस्त होगा बल्कि अगले साल भी इसमें काफी रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। एक सवाल जिसका जवाब हर रैसलिंग फैन जानना चाहता है, और वो ये कि क्या अंडरटेकर इस शो का हिस्सा होंगे या नहीं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वो अबतक इस साल का हिस्सा बनते नज़र नहीं आ रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं