WWE ने SmackDown के लिए 3 धमाकेदार मैचों का किया ऐलान, 12 Superstars रिंग में मचाएंगे जबरदस्त बवाल 

Pankaj
WWE SmackDown के एपिसोड में फैंस को आएगा मजा
WWE SmackDown के एपिसोड में फैंस को आएगा मजा

SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहेगा। रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद ब्लू ब्रांड का ये पहला शो होगा। रॉ (Raw) का एपिसोड अच्छा नहीं रहा। फैंस इस बार बहुत गुस्से में दिखे। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड का शो धमाकेदार होगा। खैर कंपनी ने कुछ बड़े ऐलान भी कर दिए है।

WrestleMania 39 के पहले दिन मेन इवेंट में द उसोज़ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। सैमी और केविन ने जीत हासिल करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। ये राइवलरी अब आगे भी जारी रहेगी। SmackDown में इस हफ्ते जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच सिंगल्स मुकाबला होगा। इस मुकाबले में बवाल जरूर होगा। कंपनी ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किया होगा।

One half of the NEW Undisputed WWE Tag Team Champions @SamiZayn goes one-on-one with Jey @WWEUsos tomorrow night on #SmackDown!wwe.com/shows/smackdow… https://t.co/1qN087kPcZ

WWE WrestleMania 39 में डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो के बीच भी सिंगल्स मुकाबला हुआ था। इस मैच में रे ने जीत हासिल की थी। अब ब्लू ब्रांड में भी बड़ा मैच होगा। डॉमिनिक और डेमियन प्रीस्ट का मैच रे और सैंटोस एस्कोबार के साथ होगा। इस टैग टीम मैच में भी कुछ नया जरूर देखने को मिलेगा।

The team of @reymysterio & @EscobarWWE are out for payback against @DomMysterio35 & @ArcherOfInfamy in tag team action tomorrow night on #SmackDown!wwe.com/shows/smackdow… https://t.co/qsmv9prOOu

ब्रॉलिंग ब्रूट्स का मैच भी इम्पीरियम के साथ तय किया गया है। इस मुकाबले में बहुत एक्शन देखने को मिलेगा। शेमस और गुंथर आमने-सामने आएंगे तो बवाल मचना तय है। मेनिया में गुंथर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप शेमस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड की थी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गुंथर की राइवलरी अब मैकइंटायर के साथ शुरू होगी। ड्रू भी इस मुकाबले में आकर दखलअंदाजी कर सकते हैं।

... After BANGER after BANGER after BANGER after BANGER after BANGER!The Brawling Brutes do battle with Imperium in a six-man tag team clash tomorrow night on #SmackDown!wwe.com/shows/smackdow… https://t.co/Nivdegkhzh

WWE SmackDown का एपिसोड रहेगा बहुत जबरदस्त

खैर इस शो में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। रोमन रेंस भी आकर धमाल मचा सकते हैं। Raw के एपिसोड में वो इस हफ्ते मौजूद थे। ब्लू ब्रांड के शो में भी रेंस आएंगे तो फैंस को अच्छा लगेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Raw की बुकिंग विंस मैकमैहन ने की थी। वहीं ब्लू ब्रांड के एपिसोड की बुकिंग ट्रिपल एच के हाथ में है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment