जब से विंस मैकमैहन फैमिली ने रॉ में अपने फैसले शुरू किए है, तब से रॉ शानदार हो रही है। टीएलसी से पहले रॉ का काफी बुरा हाल था लेकिन अब व्यूवरशिप में भी काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। अगले हफ्ते रॉ की तैयारी भी पिछले हफ्ते ही हो जाती है। अगले हफ्ते रॉ इस साल की पहली रॉ होगी। और इसके लिए पहले से बड़े एलान कर दिए गए है। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी का एलान पहले ही कर दिया गया है। ये तीनों इस बार रॉ में नजर आएंगे। धमाका इस बार रॉ में होने वाला है।लेकिन इस रॉ को और बेहतर बनाने के लिए WWE अपनी लगातार तैयारियों में जुटा है। इसके लिए दो बड़े मैचों का एलान और कर दिया गया है। बैरन कॉर्बिन और इलायस के बीच मैच का एलान यहां पर कर दिया गया है। इन दोनों की फ्यूड पिछले हफ्ते से ही शुरू हुई है। और ये मैच काफी शानदार होने वाला है। इलायस लगातार अच्छा काम कर रहे है। और बैरन कॉर्बिन ने भी अपने रोल को अच्छे से निभाया है।इसके अलावा टाइटल मैच का एलान द रिवाइवल और चैड गेबल, बॉबी रूड के बीच किया गया है। ये टैग टीम मैच धमाकेदार होने वाला है। इस समय चैड गेबल और बॉबी रूड चैंपियन हैं। और द रिवाइवल के पास इस बार अच्छा मौका होगा कि वो ये टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाएं। वैसे उम्मीद के मुताबिक देखा जाए तो द रिवाइवल के चैंपियन बनने के ज्यादा चांस हैं। सबसे खास बात ये है कि इस मैच में एक शर्त भी जोड़ दी गई है। ये लंबरजैक मैच होगा। इस वजह से ये मैच ज्यादा अच्छा होगा।अगले हफ्ते की रॉ का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे है। कई दिनों बाद कई बड़े नाम रॉ में दिखाई देंगे। और कई सुपरस्टार्स की वापसी होगी।THIS MONDAY on #RAW...🔴 @REALBobbyRoode & @WWEGable will defend their #TagTeamTitles in a #LumberjackMatch against @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE #TheRevival🔴 @IAmEliasWWE squares off one-on-one with @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/KNSr93wFh1— WWE (@WWE) January 4, 2019Get WWE News in Hindi Here