WWE ने 2017 का आधा सफर तय कर लिया है। WWE.com ने अभी के सबसे बेहतरीन 10 मुकाबलों की लिस्ट साल की जारी की है।
सभी WWE के ब्रांड के पीपीवी के मैच भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा टेकओवर स्पेशल भी इसमें मौजूद है। रॉ से 4 मैचों को सबसे बेहतरीन बताया गया है। इसमें एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के दो-दो बार मैचों को चुना गया है। WWE द्वारा चुने गए सबसे बेहतरीन 10 मैच। #10 नेविल VS रिच स्वान- WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच(रॉ, 6 मार्च) #9 शार्लेट VS बैकी लिंच VS नटालिया VS कार्मेला VS टमिना-विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच(स्मैकडाउन,27 जून) #8 जैक गैलेहर VS टीजेपी VS एलेक्सजेंडर VS नेआम डार VS मुस्तफा अली- WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच(7 फरवरी) #7 सैथ रॉलिंस VS रोमन रेंस(रॉ, मई 29) #6 बिग शो VS ब्रॉन स्ट्रोमैन(रॉ, फरवरी 20) #5 शेन मैकमैहन VS एजे स्टाइल्स(रैसलमेनिया) #4 फिन बैलर VS सैथ रॉलिंस VS द मिज- ट्रिपल थ्रैट इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच(रॉ, 1 मई) #3 एजे स्टाइल्स VS जॉन सीना - WWE चैंपियनशिप मैच(रॉयल रंबल) #2 द ऑथर ऑफ पेन VS डीआईवाय VS द रिवाइवल- ट्रिपल थ्रैट NXT टैग टीम चैंपियनशिप एलिमिनेशन मैच #1 टेलर बेट VS पेटे डून्ने- WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप मैच (NXT टेकओवर, शिकागो) इसमें ये चौंकाने वाली बात नहीं है कि यूके चैंपियनशिप मैच और NXT टेकओवर के मैच टॉप पर है। क्योंकि ये मैच हुए ही ऐसे है। ऐसे मैच सदियों में एक बार होते है और इतिहास बन जाते है। वैसे अभी 2017 आधा ही हुआ है। WWE ने इस लिस्ट को बना दिया है। हो सकता है कि इस लिस्ट को आगे आने वाले समय में बदल दिया जाए। क्योंकि अभी आधा साल बांकी है, और WWE को उम्मीद है कि अभी काफी बड़े मैच यहां होंगे। वैसे ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है।