WWE ने SmackDown से पहले किया बहुत बड़ा ऐलान, फैंस के बढ़ते सवालों का दिग्गज देगा आखिरकार जवाब?

triple h appearance smackdown
SmackDown में इस हफ्ते दिग्गज लेगा धमाकेदार एंट्री

WWE: WrestleMania 39 के बाद WWE के माहौल में काफी बदलाव आया है क्योंकि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने कंपनी को बेच दिया है, इसलिए आने वाले महीनों में कई बड़े बदलाव संभव हैं। खैर उन संभावित बदलावों से पूर्व इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में एक दिग्गज सुपरस्टार के अपीयरेंस का ऐलान किया गया है।

एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की गई है कि ट्रिपल एच इस हफ्ते SmackDown में आएंगे। इस समय फैंस भी जानने के इच्छुक हैं कि आखिर कंपनी बिकने के बाद किस दिशा में आगे बढ़ेगी, इसलिए संभव है कि ट्रिपल एच की बातों को सुनकर फैंस को जवाब जरूर मिलेंगे।

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड की शुरुआत भी द गेम ने की थी, जहां उन्होंने कंपनी के बेचे जाने का जिक्र करते हुए कहा था कि WWE कहीं नहीं जा रही है और ऐसे ही फैंस का मनोरंजन करना जारी रखेगी।

BREAKING: @TripleH will be on #SmackDown tomorrow night to address the WWE Universe.wwe.com/shows/smackdow… https://t.co/PwWcJ9swiU

इन दिनों खबरें हैं कि विंस मैकमैहन ने दोबारा क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया है। वहीं Raw में आखिरी समय पर विंस द्वारा किए गए बदलावों के कारण फैंस काफी निराश नज़र आए और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना भी की गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो SmackDown में भी अपने हिसाब से चीज़ें करने वाले हैं।

विंस मैकमैहन को WWE से बर्खास्त करने की मांग तूल पकड़ रही है

if you plan on attending this weeks smackdown, PLEASE, chant #firevince #FireVinceMcMahon https://t.co/HYnwwvmm9j

जैसा कि हमने आपको बताया कि Raw के हालिया एपिसोड की बुकिंग के कारण विंस मैकमैहन की खूब आलोचना की गई थी। हालांकि शो को रेटिंग्स में बहुत फायदा हुआ, लेकिन स्टोरीलाइन बिल्ड-अप और कंटेन्ट प्रोड्यूसिंग के मामले में ये इवेंट फिसड्डी साबित हुआ। विंस के इन्हीं खराब फैसलों के कारण उन्हें कंपनी से बर्खास्त किए जाने की मांग की जा रही है।

इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान 'Fire Vince' का चैंट सुना गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विंस मैकमैहन को कंपनी से बर्खास्त किए जाने का टॉपिक जबरदस्त तरीके से ट्रेंड करने लगा था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि फैंस, विंस को किसी हालत में क्रिएटिव कंट्रोल में नहीं देखना चाहते। यहां तक कि 2 रेसलर्स ने हाल ही में अपने रिलीज़ की मांग की थी और आने वाले महीनों में कई अन्य टॉप सुपरस्टार्स भी ऐसा ही कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment