हमने आपको पहले ही बताया था WWE के जापान दौरे से ब्रे वायट और रोमन रेंस का नाम वापिस ले लिया गया था। इस दौरे पर रोमन रेंस की जगह डीन एम्ब्रोज लेंगे लेकिन अभी तक ब्रे वायट के रिप्लेसमेंट का नाम सामने नहीं आया है। WWE ने ब्रे वायट की खाली जगह को भरते हुए अपडेटिड मैच कार्ड का एलान किया है। क्रिस जैरिको का पहला जॉन सीना के साथ सामना होना था, लेकिन ब्रे वायट की चोट के बाद अब शिनसुके नाकामुरा का सामना क्रिस जैरिको से होगा। ये रहा जापान दौरे का अपडेटिड मैच कार्ड: 1 जुलाई: -सैथ रॉलिंस Vs केविन ओवंस Vs डीन एम्ब्रोज -द उसोज Vs वॉडविलंस Vs द क्लब Vs न्यू डे -नताल्या Vs शार्लेट -बैकी लिंच Vs असुका -जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स -शिनसुके नाकामुरा Vs क्रिस जैरिको -डॉल्फ जिगलर Vs कर्टिस एक्सल -टाइटस ओ'नील Vs बैरन कॉर्बि 2 जुलाई -जैरिको Vs रॉलिंस Vs एम्ब्रोज -वॉडविलंस Vs न्यू डे -बैकी लिंच Vs शार्लेट -नाकामुरा Vs ओवंस -स्टाइल्स Vs जॉन सीना -द उसोज़़ Vs गैलोज़ एंड एंडरसन -जिगलर Vs कॉर्बिन -टाइटस Vs एक्सल