WWE ने बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का किया ऐलान, टॉप चैंपियंस समेत फेमस Superstars की अपीयरेंस भी हुई तय

Ujjaval
WWE ने बड़े इवेंट का किया ऐलान
WWE ने बड़े इवेंट का किया ऐलान

Vengeance Day 2024: WWE के हर साल कई सारे प्रीमियम लाइव इवेंट्स होते हैं। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स साथ में शोज़ का हिस्सा बनते हैं। NXT ब्रांड के लिए अलग से शोज़ का आयोजन किया जाता है। अब कंपनी ने NXT के लिए बड़े इवेंट वेंजेंस डे (Vengeance Day) का ऐलान कर दिया है।

WWE ने हाल ही में प्रेस रिलीज द्वारा प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर जानकारी दी। आपको बता दें कि इस शो का आयोजन 4 फरवरी 2024 को होने वाला है। कंपनी ने तय किया है कि यह शो असल में क्लार्क्सविल, टेनेसी के F&M Bank एरीना में देखने को मिलेगा। पहली बाद इस जगह पर NXT का कोई प्रीमियम लाइव इवेंट हो रहा है।

Vengeance Day इवेंट में NXT विमेंस चैंपियन लायरा वैलकिरी और NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव जैसे बड़े रेसलर्स नज़र आने वाले हैं। इस शो में कार्मेलो हेज, टिफनी स्ट्रैटन और रॉक्सेन परेज़ जैसे टॉप नाम भी एक्शन में नज़र आएंगे। यह 2024 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रहने वाला है और इसका आयोजन 2023 के ब्रांड के आखिरी इवेंट Deadline के दो महीनों बाद होगा।

WWE ने इसी बीच NXT Stand & Deliver इवेंट का भी ऐलान किया है। असल में यह WrestleMania वीकेंड के दौरान होने वाला है। इस शो का आयोजन 6 अप्रैल 2023 को फिलाडेल्फिया के वेल्स फार्गो सेंटर में होगा। दोनों ही इवेंट्स से फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा रहने वाली है।

WWE NXT का अगला इवेंट Deadline 2023 रहने वाला है

WWE के NXT ब्रांड का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Deadline 2023 होगा और इसका आयोजन जल्द ही होगा। कंपनी ने अभी तक शो के लिए तीन मुकाबले तय किए हैं। इस शो में इल्जा ड्रैगूनोव अपने टाइटल को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इसके अलावा शो में दो आयरन सर्वाइवर चैलेंज मैच होंगे।

डाइजैक, ट्रिक विलियम्स, जोश ब्रिग्स, ब्रॉन ब्रेकर या एडी थोर्प और एक अन्य स्टार का मेंस Iron Survivor Challenge मैच में सामना होगा। इस मैच के विजेता को NXT टाइटल के लिए भविष्य में मैच होगा। टिफनी स्ट्रैटन, लैश लिजेंड, ब्लेयर डेवनपोर्ट, केलानी जॉर्डन या कियाना जेम्स और एक अन्य स्टार के बीच विमेंस Iron Survivor Challenge मैच होगा। इसकी विजेता को NXT विमेंस टाइटल मैच मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications