WWE के बड़े इवेंट के लिए हुआ धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का ऐलान, अगले हफ्ते 4 Superstars मचाएंगे धमाल

nxt womens tag team championship nxt halloween havoc
WWE ने बड़ा चैंपियनशिप मैच होने के संकेत दिए

WWE: चेल्सी ग्रीन (Chealsea Green) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने इसी साल जुलाई में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर सबको चौंका दिया था। दुर्भाग्यवश उस जीत के बाद डेविल चोटिल हो गई थीं, जिसके कारण उन्हें ब्रेक पर भेज दिया गया। इस बीच ग्रीन को पाइपर निवेन के रूप में एक नई टैग टीम पार्टनर मिली, लेकिन अभी तक उन्होंने चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया है।

NXT Halloween Havoc में इस हफ्ते चेज़ यू ने टैग टीम मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं एक बैकस्टेज सैगमेंट में चेज़ यू अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे तभी चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन ने उनके सेलिब्रेशन में दखल दे दिया। ग्रीन ने कहा कि उनसे खराब तरीके से बात की गई थी, इसलिए वो शॉन माइकल्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाली हैं।

दूसरी ओर जेसी जेन ने कहा कि वो शॉन माइकल्स के ऑफिस में जाने को तैयार हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि ग्रीन और निवेन को अब अपने टाइटल्स को डिफेंड करना चाहिए। ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि 99 दिनों से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड होते नहीं देखा गया है, लेकिन अब अगले हफ्ते उन्हें जेसी जेन और थिया हॉल के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।

WWE NXT Halloween Havoc में Becky Lynch को बड़ी हार झेलनी पड़ी

WWE Raw के हालिया एपिसोड में बैकी लिंच ने इंडी हार्टवेल के खिलाफ अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। उसके एक दिन बाद ही उनके सामने NXT Halloween Havoc में लायरा वेल्किरिया के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती थी।

बैकी vs वेल्किरिया मैच धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ, जहां दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश की। दोनों ओर से कई करीबी किक-आउट्स देखने को मिले और सबमिशन मूव्स इस मैच में रोमांच को दोगुना कर रहे थे। मैच का अंत तब हुआ जब वेल्किरिया ने मैनहैंडल स्लैम से बचते हुए बैकी पर अपना फिनिशर लगाकर पिन के जरिए जीत हासिल की

बैकी लिंच का टाइटल रन 42 दिनों तक चला, वहीं लायरा वेल्किरिया अपने करियर में पहली बार NXT विमेंस चैंपियन बनी हैं। मुकाबला समाप्त होने के बाद बैकी ने वेल्किरिया का हाथ ऊपर उठाते हुए उनके प्रति सम्मान दिखाया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications