WWE ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वो फिर से सऊदी अरब का टूर करेंगी। इस बार नवंबर महीने में सऊदी अरब में Crown Jewel नाम से इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा WWE ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया है कि इस इवेंट में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें पता लगाया जाएगा कि best in the world कौन है। ये बातें WWE के प्रेस रिलीज़ में लिखी हुई थी। हालांकि अभी WWE ने साफ नहीं किया है कि ये किस तरह का इवेंट होगा। ऐसा भी हो सकता है कि पिछली बार की तरह ही WWE रॉयल रम्बल मैच का आयोजन करे, जिसके विजेता को ट्रॉफी दी जाए। इस इवेंट को रियाद के किंग फाहद इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे दूसरे खेलों में तो वर्ल्ड कप का आयोजन हर साल किया जाता है लेकिन WWE में पहली बार होगा, जब किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ये टूर्नामेंट 2 नवंबर को होने वाले Crown Jewel इवेंट के दौरान ही आयोजित किया जाएगा। आने वाले हफ्तों में इस बात की भी जानकारी मिल जाएगी कि ये टूर्नामेंट कैसा होगा और इनमें कौन हिस्सा लेंगे। Crown Jewel इवेंट के लिए सिर्फ और सिर्फ यूनिवर्सल टाइटल के ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान किया गया है। कुछ समय से अफवाहें सामने आ रही हैं कि सऊदी के इवेंट में फैंस को ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन (केन, अंडरेटकर) और DX (ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स) का मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच की नींव ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन इवेंट के दौरान होने वाले मैच में पड़ सकती है। अप्रैल महीने में सऊदी में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में ट्रिपल एच और अंडरटेकर ने शिरकत करते हुए अलग-अलग मैच लड़ा था।