CagesideSeats की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE के अधिकारी मनी इन द बैंक पीपीवी की टिकटों की बिक्री को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। WWE इस बात से काफी चिंतित है कि मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड की रेटिंग्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। मनी इन द बैंक पीपीवी की शुरुआत 2010 में हुई थी। 2017 का मनी इन द बैंक पीपीवी 8वां स्ंस्करण है। इस बार ये स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूजिव पीपीवी है। शो में कुल मिलाकर 5 मैच होंगे। मनी इन द बैंक पीपीवी 18 जून (भारत में 19 जून) में होगा। रिपोर्ट के मुताबिक मनी इन द बैंक पीपीवी की टिकटें अभी बिकी नहीं है। WWE के अधिकारी इस बात से खासे टेंशन में होंगे क्योंकि टिकटों की कम बिक्री इस बात की ओर इशारा करती है कि मनी इन द बैंक पीपीवी का बिल्डअप कुछ खास नहीं हुआ है। इस हफ्ते के स्मैकडाउन की रेटिंग्स काफी कम थी, जोकि 2017 की सबसे कम रेटिंग थी। शो को कुल 2.072 मिलियन लोगों ने ही देखा। पिछले साल हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद ये स्मैकडाउन लाइव की सबसे घटिया और कम रेंटिंग है। ब्रैंड स्पलिट के बाद सबसे बेकार व्यूवरशिप 8 नवंबर 2016 को रही थी। उस दिन व्यूवरशिप के गिरने का सबसे बड़ा कारण यूएस प्रेसीडेंट के इलेक्शन थे। अब WWE के अधिकारी कुछ भी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि मनी इन द बैंक पीपीवी को शुरु होने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं। मनी इन द बैंक पीपीवी का मैच कार्ड: मनी इन द बैंक लैडर मैच (केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन) रैंडी ऑर्टन Vs जिंदर महल (WWE चैंपियनशिप मैच) विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच (शार्लेट, नटालिया, कार्मेला, बैकी लिंच, टैमिना) द उसोज़ Vs द न्यू डे (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच) नेओमी Vs लाना ( WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच )