WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोल के जरिए फैंस से जानने की कोशिश करी कि क्या वो गोल्डबर्ग औऱ ब्रॉक लैसनर के बीच एक और फाइट देखना चाहते हैं। वेबसाइट पर इस पोल के दो ऑप्शन दिए गए थे। 1-हां, मैं सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर की हार के बाद उनकी प्रतिक्रिया देखना चाहता हूं। 2- नहीं, गोल्डबर्ग ब्रॉक के खिलाफ अपने शुरुआती 2 मैच जीत चुके हैं और उनके पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है। फिलहाल 51% लोगों का कहना है कि वो दोबारा मैच देखना चाहते हैं जबकि 49% लोगों ने इसको लेकर मना किया है। गोल्डबर्ग औऱ ब्रॉक लैसनर को लेकर एकतरफा राय देखने को नहीं मिल रही है। सर्वाइवर सीरीज़ में हुए मैच के बाद लोगों के विचार में बदलाव आया होगा, ऐसा भी हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज़ में इन दोनों के मैच का अंत जिस तरीके से हुआ, इससे ये बात साबित हो गई कि इनकी फाइट की फिलहाल अंत नहीं हुआ है। गोल्डबर्ग पहले ही रॉयल रम्बल मैच में लडने का एलान कर चुके हैं। Pro Wrestling Sheet के रायन सैटिन का मानना है कि WWE रॉयल रम्बल मैच में ब्रॉक लैसनर को लाने के बारे में विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों स्टार्स का एक बार फिर आमना सामना होगा। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर का कहना है कि इन दोनों का सामना एक बार से ज्यादा बार होगा। WWE पोल के जरिए जानना चाहती है कि गोल्डबर्ग-ब्रॉक के अगले मैच को लेकर फैंस क्या सोच रहे है। रैसलमेनिया 33 तक ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का शैड्यूल लगभग एक जैसा ही होगा। दोनों ही स्टार्स रैसलमेनिया 33 के बाद क्या करेंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। डेव मैल्टजर के मुताबिक गोल्डबर्ग पार्ट टाइम रैसलर की तरह काम करने के लिए तैयार हैं, अगर उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ की तरह की पैसा दिया जाए।