WrestleMania 33 को ओमेगा और ओकाडा के मुकाबले से बड़ा बनाना चाहती है WWE

अभी तक बड़े इवेंट में WWE कहीं ना कहीं कोई गलती कर ही देता है। पहाड़ की चोटी पर होने के बाद WWE अब ये सोच रहा है कि, कैसे इवेंट को बड़ा बनाया जाए, ताकि वो फैंस के जेहन में हमेशा याद रहे।

Ad

Inquisitr के अनुसार, Wrestle Kingdom 11 के मेन इवेंट को देखकर अब WWE भी रैसलमेनिया को शानदार बनाना चाहता है। हाल ही में न्यू जापान प्रो रैसलिंग का मेन इवेंट Wrestle Kingdom 11 हुआ था। जिसमें पहले की अपेक्षा सफल ना होने की सभी ने ज्यादा उम्मीद की थी। पे-पर-व्यू ने भी ज्यादा अच्छे रिजल्ट की उम्मीद नहीं जताई। लेकिन इस इवेंट के अंतिम में हुए दो मैचों ने रैसलिंग वर्ल्ड में सभी को हैरान कर दिया था। इस मेन इवेंट में ओकाडा और केनी ओमेगा के बीच हुए मैच ने पूरी दुनिया में जबरदस्त छाप छोड़ी। पूरी दुनिया के फैंस को इस मैच ने अपनी ओर खींच लिया था। इस मैच की सभी जगह जय-जयकार हुई थी। 40 मिनट से ज्यादा हुए इस मैच में सभी की नजरें रही। कोई भी अपनी सीट से नहीं हिल पाया था। इस मैच का वीडियो पर देख सकते है:

youtube-cover

ओमेगा और ओकाडा के इस मैच ने पूरी रैसलिंग वर्ल्ड में तूफान ला दिया। इस मैच ने सभी के दिमाग में कई सवाल छोड़ दिए थे। क्या WWE इस वक्त पूरी दुनिया में रैसलिंग प्रमोशन के लिए सबसे अच्छी है? वैसे बिना किसी संशय के ये जरूर है कि NJPW के इस इवेंट ने रैसलमेनिया को अब पीछे छोड़ दिया है। इस इवेंट की सफलता के पीछे सिर्फ दर्शकों का हाथ था। रैसलमेनिया 32 के बाद WWE की काफी सारी गलतियां सामने आई थी। लेकिन अब WWE Wrestle Kingdom 11 को देखकर रैसलमेनिया को नई ऊंचाई तक ले जाना चाहता है। WWE की ये आकांक्षा प्रशंसनीय हो सकती है, और अगर WWE को ओमेगा और ओकाडा के जैसे कुछ करना चाहता है, तो उसे कुछ बड़ा टास्क लाना पड़ेगा। वैसे WWE के पास एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, सिजेरो जैसे अच्छे टैलेंट है, जो कि इस मेन इवेंट को बड़ा बना सकते है। WWE इन सुपरस्टार्स के लिए कुछ नई स्टोरीलाइन तैयार कर सकती है। रैसलमेनिया 33 को बड़ा बनाने के लिए WWE इस बार कुछ नया तरीका अपना सकता है। लेकिन WWE में प्रतिस्पर्धा की भावना अगर जाग गई तो हम उम्मीद कर सकते है कि रिजल्ट बहुत अच्छा मिलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications