बैकलैश पे-पर-व्यू के साथ ही ब्लू ब्रैंड के नए एरा की शुरुआत भी हो गई है। स्मैकडाउन के पहले पे-पर-व्यू ने हमें नई विमेंस चैम्पियन, नई टैग टीम चैम्पियन और नया WWE वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन भी दिया। अगर आप रैसलिंग के फैन है, तो निश्चित ही आप सब इस पे-पर-व्यू से काफी खुश हुए होंगे।
क्लैश ऑफ चैम्पियन को स्मैकडाउन लाइव के पे-पर-व्यू की तरह सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। आइये नज़र डालते है स्मैकडाउन लाइव के पे-पर-व्यू की 5 बड़ी बातों पर:
1- चैम्पियन
जिस तरह से डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ एजे स्टाइल्स को पेश किया गया, उससे यही लगा कि स्टाइल्स कोई छोटे मोटे रैसलर नहीं है। एम्ब्रोज़ को जबसे स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, तब से ही उन्हें उस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि उनका विरोधी कौन है। ऐसा ही कुछ पिछले हफ्ते के मेन इवेंट में भी देखने को मिला, जब यह दोनों आमने सामने आए थे।
स्टाइल्स ने अपना मैच साफ तरीके से नहीं जीता, उन्होंने रेफरी को धोखा देते हुए एम्ब्रोज़ के गलत जगह हमला किया। जब से एम्ब्रोज़ चैम्पियन बने है, तब से यह उनका सबसे अच्छा मैच था। इस मैच से ऐसे ही कुछ उम्मीद थी, क्योंकि उनके खिलाफ एक ऑल टाइम क्लासिकल रैसलर थे।
अफवाहों की माने, तो एजे स्टाइल्स की अगली दुश्मनी जॉन सीना के साथ आगे बढ़ेगी।
2- आखिरकर सपना पूरा हुआ
NXT की चार हॉर्सविमेन में से सिर्फ बैकी लिंच ने ही चैंपियनशिप नहीं जीती थी, लेकिन बैकलैश में बैकी ने ऐसा करकर सबको हैरान कर दिया और अब वो स्मैकडाउन लाइव की पहली विमेंस चैम्पियन है। निकी बैला जोकि मैच की सबसे बड़ी प्रबल दावेदार थी, लेकिन जिस तरह वो सबसे पहले एलिमिनेट हुई, उससे सब चौंक गए।
इसके बाद सबका समर्थन बैकी लिंच और कार्मैला को मिला। लिंच ने मैच जीतकर अपने आप को ब्लू ब्रैंड की क्वीन बना दिया।
3- स्मैकडाउन का कांट्रैक्ट
हीथ स्लेटर एक ऐसे सुपरस्टार है, जोकि अपना किरदार बड़ी बखूभी से निभाते है। हीथ स्लेटर को आखिरकार उनके प्रदर्शन का इनाम मिला और वो टैग टीम चैम्पियन बनना डिजर्व भी करते थे।
किरदार तो बहुत से रैसलर निभाते है, लेकिन उस किरदार में जान डालना यह कला बहुत कम रैसलर्स को आता है। स्लेटर काफी समय से हार रहे थे और जो सपोर्ट उन्हें क्राउड़ ने दिया, जब उन्होंने द उसोज को पिन किया, वो देखने लायक था। यह कहानी काफी सफल साबित हुई।
4- RKO
ब्रे वायट को वो मैच नहीं मिला, जिसका उन्हें इंतज़ार था, क्योंकि रैंडी ऑर्टन को इस मैच के लिए फिट घोषित नहीं किया गया, उसके बाद रेफरी ने ब्रे वायट को काउंट आउट से विजयी घोषित किया और उसके बाद उन्हें केन के साथ नो होल्ड्स बैरेड मैच में डाल दिया गया। इस मैच में फैंस का ध्यान खीचना बहुत ही मुश्किल था और उसके लिए निश्चित ही रैंडी ऑर्टन के दखल देने की जरूरत थी।
उन्होंने ब्रे वायट को RKO दे दिया और उसके बाद केन ने उन्हें चोकस्लैम दे दिया और उन्हें पिन करकर हरा दिया। ब्रे वायट को अगर डर का दूसरा नाम बनाना है, तो उन्हें केन से कैसे हरवाया गया। निश्चित ही कंपनी को उनके लिए दोबारा सोचना होगा।
5- मनी मेकर
मिज अभी भी पहले की तरह ही लड़ते है, मरीस ने एक बार फिर मैच में दखल दिया और डॉल्फ जिगलर एक बार फिर हार गए। यह स्टोरीलाइन काफी सामान्य रही। मिज ने टॉकिंग स्मैक में एक शानदार प्रोमोज दिया और डॉल्फ जिगलर ने उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और डेनियल ब्रायन की तरह उन्हें भी डरपोक कहा। मिज ने अपना काम शानदार तरीके से किया और उन्हें अभी भी चैंपियनशिप बचाने के लिए अपनी बीवी की जरूरत पड़ती है।
दूसरी तरफ जिगलर का करियर अभी भी लटका हुआ है और उनके बारे में इस ट्यूज़डे को ही पता चलेगा।
लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Allow Notifications