Ad
जिस तरह से डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ एजे स्टाइल्स को पेश किया गया, उससे यही लगा कि स्टाइल्स कोई छोटे मोटे रैसलर नहीं है। एम्ब्रोज़ को जबसे स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, तब से ही उन्हें उस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि उनका विरोधी कौन है। ऐसा ही कुछ पिछले हफ्ते के मेन इवेंट में भी देखने को मिला, जब यह दोनों आमने सामने आए थे। स्टाइल्स ने अपना मैच साफ तरीके से नहीं जीता, उन्होंने रेफरी को धोखा देते हुए एम्ब्रोज़ के गलत जगह हमला किया। जब से एम्ब्रोज़ चैम्पियन बने है, तब से यह उनका सबसे अच्छा मैच था। इस मैच से ऐसे ही कुछ उम्मीद थी, क्योंकि उनके खिलाफ एक ऑल टाइम क्लासिकल रैसलर थे। अफवाहों की माने, तो एजे स्टाइल्स की अगली दुश्मनी जॉन सीना के साथ आगे बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor