Ad
ब्रे वायट को वो मैच नहीं मिला, जिसका उन्हें इंतज़ार था, क्योंकि रैंडी ऑर्टन को इस मैच के लिए फिट घोषित नहीं किया गया, उसके बाद रेफरी ने ब्रे वायट को काउंट आउट से विजयी घोषित किया और उसके बाद उन्हें केन के साथ नो होल्ड्स बैरेड मैच में डाल दिया गया। इस मैच में फैंस का ध्यान खीचना बहुत ही मुश्किल था और उसके लिए निश्चित ही रैंडी ऑर्टन के दखल देने की जरूरत थी। उन्होंने ब्रे वायट को RKO दे दिया और उसके बाद केन ने उन्हें चोकस्लैम दे दिया और उन्हें पिन करकर हरा दिया। ब्रे वायट को अगर डर का दूसरा नाम बनाना है, तो उन्हें केन से कैसे हरवाया गया। निश्चित ही कंपनी को उनके लिए दोबारा सोचना होगा।
Edited by Staff Editor