WWE Backlash 2016: पे-पर-व्यू की अच्छी और बुरी बातें

WWE बैकलैश इस साल का सबसे अच्छा पे-पर-व्यू नहीं था, लेकिन WWE कम समय में एक अच्छा शो लेकर आई और फैंस भी इस पे-पर-व्यू से खुश ही नज़र आए। आखिरी बार ऐसा कब हुआ था कि किसी पे-पर-व्यू के अंत में फैंस खुश निकले हो? इस पे-पर-व्यू के बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ है। आइये नज़र डालते है इस पे-पर-व्यू की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बातें 1- फिनोमिनल चैम्पियन mainevent-1473649998-800 समरस्लैम में जॉन सीना को हराने के बाद एजे स्टाइल्स खुद को कंपनी का फेस बताते है और बैकलैश के बाद यह बात साबित भी हो गई। डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच एक शानदार मैच हुआ और यहाँ तक कि काफी समय बाद एम्ब्रोज़ इस प्रकार के मैच में नज़र आए। अगर हम कहे कि वर्ल्ड का बेस्ट रैसलर इस समय चैम्पियन है, तो गलत नहीं होगा। एम्ब्रोज़ जोकि रिंग के अंदर उनकी काबिलियत के चक्कर में वो आलोचकों के निशाने पर आ गए थे, लेकिन इस मैच के बाद उन्होंने उनके मुंह भी चुप करा दिए। इन दोनों का रिमैच भी शानदार होगा। 2- हीथ स्लेटर को कांट्रैक्ट baybay-1473651077-800 राइनो और हीथ स्लेटर स्मैकडाउन लाइव के पहले टैग टीम चैम्पियन है। कई लोगों का यह मानना है कि इससे इस बेल्ट की अहमियत कम हो जाएगी, लेकिन असल में यह एक बहुत ही अच्छा मूव है और फैंस भी इसे पसंद करेंगे। डीन एम्ब्रोज़ की जगह हीथ स्लेटर इस समय ब्लू ब्रैंड के सबसे बड़े बेबीफेस है और उनकी स्टोरीलाइन ने उन्हें और भी बड़ा बना दिया। 3- बैकी लिंच का चैम्पियन बनना becky-1473651853-800 यह निश्चित ही अंडरडॉग का शो था। बैकी लिंच भी शार्लेट और साशा बैंक्स की तरह विमेन्स रेवोलुशन की अहम सदस्य थी, लेकिन उन्हें कभी भी बड़ा मौका नहीं मिला। आखिरकार अब वो स्मैकडाउन लाइव की पहली डीवाज़ चैम्पियन बन गई है और वो हम सबका नाम जरूर रोशन करेंगी। 4- द मिज और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी mizzler-1473652238-800 बैकलैश में द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच देखने को मिला, लेकिन इसमें एक बात गौर करने के लिए और भी है। मिज और डेनियल ब्रायन के बीच सब कुछ सही नहीं है, खासकर कुछ हफ्तों पहले जब मिज ने टॉकिंग स्मैक में ब्रायन के ऊपर तंज़ कसा था। लेकिन WWE अभी भी उस एंगल का इस्तेमाल नहीं कर रही। इस मैच के दौरान मिज ने डेनियल ब्रायन को उकसाने की बहुत कोशिश करी और ऐसा नज़र आ रहा है कि आने वाले समय में हमें इन दोनों के बीच बड़ी दुश्मनी देखने को मिलेगी। 5- नया लुक usos-1473652779-800 द उसोज अब दोबारा पेंट में लड़ते नज़र नहीं आएंगे। अमेरिकन एल्फा को बुरी तरह से मारने के बाद उसोज अब हील में तब्दील हो गए है और वो गंभीर किरदार में मज़ार आएंगे। निश्चित ही यह उन्हें नई जान देगा, क्योंकि उनका पुराना रूप काफी बोरिंग हो गया था। एलेक्सा ब्लिस ने भी हार्ले क्विन का रूप ले लिया है और यह उन्हें सूट भी कर रहा है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि WWE कुछ नया करने की कोशिश कर रही हैं। बुरी बातें 1- ब्रे वायट का क्या होगा ? bray-1473653219-800 रैंडी ऑर्टन के चोटिल होने के कारण ब्रे वायट के खिलाफ केन को उतारना पड़ा। हम सबको लग रहा था कि ब्रे, केन को हारा देंगे और अपना डर हर जगह फैला देंगे। हालांकि हम सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया, क्योंकि रैंडी ने मैच के बीच में आकर ब्रे को RKO दे दिया और उसके बाद केन ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। वायट इसके बाद क्या करेंगे? वो पे-पर-व्यू में सबसे हार चुके है और इसके साथ ही वो समरस्लैम में भी नज़र नहीं आए। WWE उनके टैलंट को बर्बाद कर रही है, उनका और अच्छे से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 2- गहराई की कमी john-cena-1473653527-800 जॉन सीना बाहर है, रैंडी ऑर्टन अब चोटिल हो गए है, अमेरिकन एल्फा भी चोट से परेशान है। स्मैकडाउन को सही में कोई न कोई चाहिए, जो इन सबकी कमी ना खलने दे। केन को पे-पर-यू में लड़ने के लिए लाना, इस बात का सबूत है कि इस रोस्टर में गहराई की कमी है। अंत में यह एक शानदार शो था और इसे 10 में से 7 अंक मिलते है। bliss-backlash-1473653940-800 एलेक्सा ब्लिस के नए लुक के साथ हम विदा लेते है। लेखक- रिजुदास गुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता