Ad
बैकलैश में द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच देखने को मिला, लेकिन इसमें एक बात गौर करने के लिए और भी है। मिज और डेनियल ब्रायन के बीच सब कुछ सही नहीं है, खासकर कुछ हफ्तों पहले जब मिज ने टॉकिंग स्मैक में ब्रायन के ऊपर तंज़ कसा था। लेकिन WWE अभी भी उस एंगल का इस्तेमाल नहीं कर रही। इस मैच के दौरान मिज ने डेनियल ब्रायन को उकसाने की बहुत कोशिश करी और ऐसा नज़र आ रहा है कि आने वाले समय में हमें इन दोनों के बीच बड़ी दुश्मनी देखने को मिलेगी।
Edited by Staff Editor