इस रविवार को शिकागो के ऑलस्टेट एरिना में स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लुसिव पे पर व्यू बैकलैश आयोजित होने जा रहा है। रैसलमेनिया के बाद ये WWE का दूसरा इवेंट है और इससे कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। इस हफ्ते की स्मैकडाउन रेटिंग सबसे कम थी और नीली ब्रैंड इसे बदलने की पूरी कोशिश करेगी। स्मैकडाउन लाइव शो को वापस पटरी पर लेकर आने के लिए सभी ख़िताबी मैचों से काफी उम्मीद होगी। इसके अलावा मिडकार्ड मैच और टैग टीम चैंपिनशिप मैच भी बैकलैश की कामयाबी में अहम योगदान दे सकते हैं। टैग टीम चैंपिनशिप के लिए उसोज़ और ब्रीजंगो के बीच मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में उसोज़ के जीतने की संभावना 4/6 है और ब्रीजंगो के जीत पर कोई ज्यादा दांव नहीं खेल रहा। लेकिन WWE कब कौनसा निर्णय ले ले उसपर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता। ये रहे उसोज़ बनाम ब्रीजांगो के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित नतीजे:
#5 ब्रीजांगो की साफ जीत
ये बात तो साफ है कि इस रविवार को फैशन पुलिस के जीतने की कोई उम्मीद नहीं कर रहा। लेकिन WWE की यही तो खास बात है, यहां पर आपको वो मिलता है, जिसकी आपको कल्पना तक नहीं होती। कई बार ऐसा लगता है कि हमे मालूम है की मैनेजमेंट किसे पुश कर रही है लेकिन अक्सर हम चौंक उठाते हैं। कॉमेडी रूप से एक गंभीर टीम में बदलने के लिए रविवार को ब्रीजंगो को एक साफ जीत की ज़रूरत है। रैसलर्स को स्टार्स में बदलने के लिए उनमें भरोसा दिखाने की ज़रूरत है। एक बढ़िया ख़िताबी जीत से ब्रीजंगो स्टारडम की राह पर बढ़ जाएगी और इससे नीले ब्रैंड के टैग टीम को भी काफी फायदा होगा। #4 फैन्डैंगो, टाइलर ब्रीज पर टर्न होंगे हर अच्छी चीज का एक अंत होता है, लेकिन यहां पर एक खराब चीज़ का अंत होना चाहिए। स्मैकडाउन लाइव पर टैग टीम बनने के बाद से ब्रीजंगो ने टैग टीम डिवीज़न में रौनक ला दी है। दोनों एक अच्छे रैसलर हैं लेकिन उन्हें लॉकर रूम में मज़ाक करने के का काम सौंपा गया है। इस जोड़ी को शो पर थोड़ी अहमियत दिखाने के लिए तोड़ी बदलाव लाने की ज़रूरत है। उसोज़ के हाथों हारने के बाद कैमरा टाइलर ब्रीज़ की ओर मुड़ना चाहिए। फैन्डैंगो, रिंग में पड़े हुए ब्रीज़ को हार के बाद सांत्वना देने पहुंचते हैं। लेकिन फिर वो उन्हें किक कर देंगे। इस टर्न से WWE में एक अलग लहर दौड़ जाएगी और दोनों को एक बड़ा मोमेंटम मिलेगा। #3 द उसोज़ जानबूझकर डिसक्वालीफाई हो जाएंगे स्मैकडाउन लाइव के हील टैग टीम के रूप में काम करने वाले उसोज़ को अपना मैच जीतने के लिए कुछ भी करने की ज़रूरत है। रैसलिंग के बिज़नेस में हम जानते है बेबीफेस सही ढंग से मैच खेलते हैं तो वहीं हील्स मैच जीतने के लिए गलत तरीके भी अपनाते हैं। हील उसोज़ को यहां पर अपना किरदार बनाए रखने के लिए मैच में डिसक्वालीफाई होने की ज़रूरत है। जब ब्रीजंगो जीतने वाले होंगे उसोज़ का एक सदस्य विरोधी पर स्टील चेयर से हमला कर देगा। इससे मौजूदा हील चैंपियन के प्रति सभी का ग़ुस्सा बढ़ जाएगा और ये उनके लिए अच्छा होगा। #2 द उसोज़ का ट्विन मैजिक हिज तरह से बेला ट्विन्स ने एक साथ कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी उसी तरह स्मैकडाउन लाइव के बैकलैश पर उसोज़ को चढ़ने की ज़रूरत है। एक बड़े ही गंभीर मैच के बाद अंत मे उसोज़ को दर्शकों के सामने अपने मूव्स बेचने की ज़रूरत होती है। जब फैन्डैंगो टॉप रोप से जिमी उसो पर जम्प करने जाएंगे तो जे उसो उन्हें नीचे धकेल देंगे और इससे रेफरी विचलित हो जाएंगे। फिर जब तक रेफरी का ध्यान मैच में जाएगा जिम्मी की जे आकर पिन कर देंगे और मैच जीत लेंगे। #1 अमेरिकन अल्फा की वजह से उसोज़ ख़िताब हार जाएंगे इस मैच में हमे बदले की बू आ रही हैं। स्मैकडाउन लाइव के पहले टैग टीम चैंपियन के रूप में अमेरिकन अल्फा का समय कुछ खास नहीं था। वहीं द उसोज़ का मुख्य रोस्टर डेब्यू का समय भी वैसा ही कुछ रहा। द उसोज़ ने चैड गैबल को 6 हफ्तों के लिए रिंग से दूर कर दिया। उसके बाद से अमेरिकन अल्फा का टैग टीम डिवीज़न में मिला जुला काम रहा है। अब उन्हें यहां पर बदला लेने की ज़रूरत है। शो के दौरान अमेरिकन अल्फा की म्यूजिक बजेगी और इससे उसोज़ का ध्यान भटकेगा और ब्रीजंगोइसका फायदा उठाकर मैच जीत जाएंगे। इससे फैन्डैंगो को एक जीत मिलेगी और उसोज़ के लिए नए फ्यूड की तैयारी होगी। लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी