हर अच्छी चीज का एक अंत होता है, लेकिन यहां पर एक खराब चीज़ का अंत होना चाहिए। स्मैकडाउन लाइव पर टैग टीम बनने के बाद से ब्रीजंगो ने टैग टीम डिवीज़न में रौनक ला दी है। दोनों एक अच्छे रैसलर हैं लेकिन उन्हें लॉकर रूम में मज़ाक करने के का काम सौंपा गया है। इस जोड़ी को शो पर थोड़ी अहमियत दिखाने के लिए तोड़ी बदलाव लाने की ज़रूरत है। उसोज़ के हाथों हारने के बाद कैमरा टाइलर ब्रीज़ की ओर मुड़ना चाहिए। फैन्डैंगो, रिंग में पड़े हुए ब्रीज़ को हार के बाद सांत्वना देने पहुंचते हैं। लेकिन फिर वो उन्हें किक कर देंगे। इस टर्न से WWE में एक अलग लहर दौड़ जाएगी और दोनों को एक बड़ा मोमेंटम मिलेगा।
Edited by Staff Editor