स्मैकडाउन लाइव के हील टैग टीम के रूप में काम करने वाले उसोज़ को अपना मैच जीतने के लिए कुछ भी करने की ज़रूरत है। रैसलिंग के बिज़नेस में हम जानते है बेबीफेस सही ढंग से मैच खेलते हैं तो वहीं हील्स मैच जीतने के लिए गलत तरीके भी अपनाते हैं। हील उसोज़ को यहां पर अपना किरदार बनाए रखने के लिए मैच में डिसक्वालीफाई होने की ज़रूरत है। जब ब्रीजंगो जीतने वाले होंगे उसोज़ का एक सदस्य विरोधी पर स्टील चेयर से हमला कर देगा। इससे मौजूदा हील चैंपियन के प्रति सभी का ग़ुस्सा बढ़ जाएगा और ये उनके लिए अच्छा होगा।
Edited by Staff Editor