इस मैच में हमे बदले की बू आ रही हैं। स्मैकडाउन लाइव के पहले टैग टीम चैंपियन के रूप में अमेरिकन अल्फा का समय कुछ खास नहीं था। वहीं द उसोज़ का मुख्य रोस्टर डेब्यू का समय भी वैसा ही कुछ रहा। द उसोज़ ने चैड गैबल को 6 हफ्तों के लिए रिंग से दूर कर दिया। उसके बाद से अमेरिकन अल्फा का टैग टीम डिवीज़न में मिला जुला काम रहा है। अब उन्हें यहां पर बदला लेने की ज़रूरत है। शो के दौरान अमेरिकन अल्फा की म्यूजिक बजेगी और इससे उसोज़ का ध्यान भटकेगा और ब्रीजंगोइसका फायदा उठाकर मैच जीत जाएंगे। इससे फैन्डैंगो को एक जीत मिलेगी और उसोज़ के लिए नए फ्यूड की तैयारी होगी। लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor