यहां पर मुकाबला अंडरग्राउंड के अंडरडॉग और WWE के लोन वुल्फ के बीच होने जा रहा है। दोनों स्टार्स WWE के NXT ब्रैंड से निकलें हुए हैं और अब उनकी भिड़ंत स्मैकडाउन लाइव पर होने जा रही है। 205 लाइव और स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE नेटवर्क पर होने वाले टॉकिंग स्मैक शो पर सैमी जेन द्वारा बैरन कॉर्बिन पर किये टिपण्णी के बाद ये फ्यूड शुरू हुआ। इस टिपण्णी के दौरान ही बैरन कॉर्बिन ने सैमी जेन पर हमला कर दिया। जेन ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने कभी लड़ाई से पीछे कदम नहीं हटाया। इस मैच में जीतकर सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और बाकी लॉकर रूम को एक बड़ा संदेश देंगे। इस मैच में सैमी जेन सभी बाधाओं को पार करते हुए जीत दर्ज करेंगे। साइज़ और ताकत के मामले में बैरन कॉर्बिन सैमी जेन पर हावी होंगे और इसलिए जेन के लिए ये मैच जीतना काफी ज़रूरी है। यहां पर सैमी जेन की जीत आसान नहीं होगी लेकिन उनकी जीत काफी ज़रूरी है। ये रहे WWE बैकलैश पर सैमी जेन के जीतने की 5 वजह:
#5 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करना
सैमी जेन का मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होता है। वो ऐसे रैसलर हैं जो मैच में अपना 100% देते हैं चाहे नतीजा जो भी निकले। इसका ये मतलब है कि उनकी बुकिंग ऐसे रैसलर के साथ हो जिसके खिलाफ मैच के बाद उनका स्तर बढ़े, चाहे नतीजा कुछ भी हो। इस प्रोग्रामिंग के बाद सैमी जेन, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। केविन ओवन्स और सैमी जेन के बीच पहले से फ्यूड चलता आ रहा है और उनके मैचेस मजेदार होते हैं जिसका दर्शक भरपूर मजा उठाते हैं। सैमी जेन द्वारा 'द फेस ऑफ अमेरिका' बनकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप जीतना यहां पर सही कदम साबित हो सकता है। #4 स्मैकडाउन लाइव पर उन्हें नई शुरुआत देने के लिए सैमी जेन को स्मैकडाउन लाइव में लेकर आने के पीछे का मकसद था कि उन्हें और ज्यादा मौके मिल सकें। रॉ में उनका स्तर काफी ऊपर था और ब्रौन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड मे उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था। लेकिन अब स्मैकडाउन लाइव में उन्हें एक नई शुरुआत की ज़रूरत है। स्मैकडाउन लाइव पर जेन को लाकर उनका कद और छोटा करने का विचार बिल्कुल नहीं होगा। नई शुरुआत मतलब जेन के स्तर में बढ़ोतरी होगी। शायद वो WWE का फिर US चैंपिनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करें। इससे केवल जेन के अकेले की बढ़ोतरी नहीं होगी। बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच से भूखे कॉर्बिन को एक विरोधी मिलेगा और जेन के पास फ्यूड करने के लिए एक नया रैसलर। #3 एक पे पर व्यू से ज्यादा चलेगी ये प्रोग्रामिंग एक फ्यूड कि सबसे खास बात होती है उसका बिल्ड अप, फिजिकल बैटल और दोनों रैसलर्स के बीच चल रही जुबानी जंग। दोनों एक दूसरे पर केवल शारीरिक हमला नहीं बल्कि कई बार माइक्रोफ़ोन की मदद से तो एक दूसरे पँर जुबानी जंग करते हैं। इस मैच के बिल्ड अप में कॉर्बिन ने जेन पर हमला करते हुए फ्यूड की शुरुआत की और उसके बाद भी उन्होंने जेन पर हमले जारी रखे। इस मैच को किसी भी मनचाहे दिशा में मोड़ा जा सकता है। सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के फ्यूड का ये पहला और आखरी मैच नहीं होना चाहिए। बैकलैश पर सैमी जेन की जीत का ये मतलब नहीं है कि इसके बाद बैरन कॉर्बिन शांत होकर बैठ जाएंगे। इसके उल्ट वो और ज्यादा प्रेरित होकर सैमी जेन को स्क्वाश करने के तरीके ढूंढेंगे। #2 शिकागो के लोग उन्हें पसंद करेंगे दर्शक भी कमाल के होते हैं। वो कई रैसलर्स का स्वागत 'बूज़' से करते हैं तो वहीं कई ऐसे भी रैसलर्स हैं जिनका स्वागत वो जोरदार तालियों के साथ करते हैं। बैकलैश का मैच शिकागो, इलिनोयस में होने जा रहा है। शिकागो, सीएम पंक का घर है और यहां पर दर्शक हमेशा एन्टी हीरो का समर्थन करते हैं। इस मुकाबले में हमारे पास पहले से एक अंडरडॉग है। शिकागो के दर्शकों को खुश करना आसान काम नहीं है, लेकिन वो लोग भी जेन के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं करेंगे। जेन का प्रदर्शन, WWE में आने से पहले उनके द्वारा किया गया काम और उनकी प्रतिभा दर्शकों को पसंद आएगी। जेन बैकलैश के बड़े मंच तक पहुंच गए हैं जहां पर से वो एक बड़ा कदम उठा सकते हैं। बैकलैश पर उनकी हार यहां पर एक गलत कदम साबित होगी। #1 अगर वो स्ट्रोमैन को हरा सकते हैं, तो कॉर्बिन को भी हरा देंगे हम इस बात की तारीफ कर सकते हैं कि जेन के खिलाफ मैच के बाद विरोधी मजबूत स्तिथि में पहुंच जाता है। ऐसा हमने मंडे नाईट रॉ में जेन को कई बार करते हुए देखा। इंसानों के बीच मॉन्स्टर, ब्रौन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड मे सैमी जेन ने ही ब्रौन स्ट्रोमैन का कद बढ़ाया। ब्रौन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन दोनों में अंतर है लेकिन सैमी जेन के पास दोनों स्टार्स के साथ काम करते हुए उनका स्तर बढ़ाने की काबिलियत है। इसलिए हम यहां पर स्ट्रोमैन और कॉर्बिन को एक समझ कर बात कर रहे हैं। जेन ने स्ट्रोमैन के हाथों हार झेली और फिर पहले पे पर व्यू में वापस जेन ने जीत दर्ज की। एक बार फिर जेन की बुकिंग एक बड़े रैसलर से हुई है और अगर जेन स्ट्रोमैन जैसे को हरा सकते हैं तो लोन वुल्फ को हराना उनके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी