Ad
एक फ्यूड कि सबसे खास बात होती है उसका बिल्ड अप, फिजिकल बैटल और दोनों रैसलर्स के बीच चल रही जुबानी जंग। दोनों एक दूसरे पर केवल शारीरिक हमला नहीं बल्कि कई बार माइक्रोफ़ोन की मदद से तो एक दूसरे पँर जुबानी जंग करते हैं। इस मैच के बिल्ड अप में कॉर्बिन ने जेन पर हमला करते हुए फ्यूड की शुरुआत की और उसके बाद भी उन्होंने जेन पर हमले जारी रखे। इस मैच को किसी भी मनचाहे दिशा में मोड़ा जा सकता है। सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के फ्यूड का ये पहला और आखरी मैच नहीं होना चाहिए। बैकलैश पर सैमी जेन की जीत का ये मतलब नहीं है कि इसके बाद बैरन कॉर्बिन शांत होकर बैठ जाएंगे। इसके उल्ट वो और ज्यादा प्रेरित होकर सैमी जेन को स्क्वाश करने के तरीके ढूंढेंगे।
Edited by Staff Editor