Ad
दर्शक भी कमाल के होते हैं। वो कई रैसलर्स का स्वागत 'बूज़' से करते हैं तो वहीं कई ऐसे भी रैसलर्स हैं जिनका स्वागत वो जोरदार तालियों के साथ करते हैं। बैकलैश का मैच शिकागो, इलिनोयस में होने जा रहा है। शिकागो, सीएम पंक का घर है और यहां पर दर्शक हमेशा एन्टी हीरो का समर्थन करते हैं। इस मुकाबले में हमारे पास पहले से एक अंडरडॉग है। शिकागो के दर्शकों को खुश करना आसान काम नहीं है, लेकिन वो लोग भी जेन के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं करेंगे। जेन का प्रदर्शन, WWE में आने से पहले उनके द्वारा किया गया काम और उनकी प्रतिभा दर्शकों को पसंद आएगी। जेन बैकलैश के बड़े मंच तक पहुंच गए हैं जहां पर से वो एक बड़ा कदम उठा सकते हैं। बैकलैश पर उनकी हार यहां पर एक गलत कदम साबित होगी।
Edited by Staff Editor