बैकलैश पीपीवी अब इतिहास है और उसमें जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतकर सदी का सबसे बड़ा चमत्कार किया और सबको हैरान कर दिया। महाराजा ने निश्चित ही फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर प्रो रैसलिंग का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया। मेन इवेंट को छोड़कर पीपीवी में और कई हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिली। नाकामुरा ने शानदार इनरिंग डैब्यू किया, तो ब्रीजांगो ने हारने के बाद भी सबको काफी एंटरटेन किया। सैमी जेन ने एक बार फिर सबको गलत साबित किया। शिकागो का क्राउड़ एक बार फिर शानदार रहा और सुपरस्टार शेकअप के बाद हुए स्मैकडाउन के पहले एक्सक्लूसिव पीपीवी को उन्होंने शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि अब बात करते हैं उन चीजों पर जो पीपीवी में हुई और फैंस को उन फ़ैक्ट के बारे में जानना चाहिए।
1- रैंडी ऑर्टन का ब्रेट हार्ट के पार जाना
2- एजे स्टाइल्स आजतक केविन ओवंस से नहीं जीते
केविन ओवंस खुद को फेस ऑफ अमेरिका बुलाते हो, लेकिन इस बार वो एजे स्टाइल्स खिलाफ रिंग में उतरे थे, जिसने स्मैकडाउन को तमाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया। हालांकि अगर रिकॉर्ड पर एक नज़र डाले, तो WWE प्रोग्रामिंग में एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का सामना 4 बार हुआ है और हार बार जीत ओवंस की हुई है। इसके अलावा 2016 रॉयल रंबल में भी एजे स्टाइल्स को केविन ओवंस ने ही एलिमिनेट किया था, लेकिन उनका रिकॉर्ड ऑल टाइम बेस्ट जॉन सीना के खिलाफ 2-1 हैं।
3- बैकलैश का लगातार हिस्सा रहे हैं ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन पिछले 5 बैकलैश पीपीवी शो का हिस्सा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि 2010 से 15 तक WWE ने इस पीपीवी को बंद कर दिया था, उसके बावजूद वो इस पीपीवी का हिस्सा लगातार रहे हैं। 2016 इवेंट में स्टोरी का हिस्सा होते हुए वायट ने उनके ऊपर बैकस्टेज हमला कर दिया था, जिसके कारण वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। ऑर्टन 2007, 2008, 2009 और 2017 बैकलैश इवेंट के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं।
4- ट्रेंड जारी रहा
1999 में जब बैकलैश इवेंट शुरू हुआ, उसके बाद से पीपीवी में WWE टाइटल 5 बार बदले हैं। यह ज्यादा चौंकाने वाला नहीं है, लेकिन पिछले तीन इवेंट में लगातार WWE चैम्पियन की हार हुई है। अगर इस लिस्ट में कल हुए शो को भी जोड़ दें तो, अब 2008, 2009, 2016 और 2017 में लगातार नए चैम्पियन मिले हैं। इसमें आंकड़ों के बारे में ज्यादा सोचने वाला नहीं है, लेकिन WWE रैसलमेनिया के बाद के कुछ समय बाद नया चैम्पियन लाकर टाइटल सीन को फ्रैशन अप करना चाहती है।
5- जिंदर महल 50वें WWE चैम्पियन
महाराजा बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैम्पियन बनने वाले वो 50वें सुपरस्टार बने। इस कारनामे के साथ उन्होंने अपना नाम WWE के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। महल इसके साथ ही WWE चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने और इस बात को ध्यान में रखते हुए कि WWE इंडिया में अपनी मार्केट में अपना गढ़ बनाने की सोच रही है, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उन्हें थोड़ा लंबा रन मिलेगा।