2- एजे स्टाइल्स आजतक केविन ओवंस से नहीं जीते
Ad
केविन ओवंस खुद को फेस ऑफ अमेरिका बुलाते हो, लेकिन इस बार वो एजे स्टाइल्स खिलाफ रिंग में उतरे थे, जिसने स्मैकडाउन को तमाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया। हालांकि अगर रिकॉर्ड पर एक नज़र डाले, तो WWE प्रोग्रामिंग में एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का सामना 4 बार हुआ है और हार बार जीत ओवंस की हुई है। इसके अलावा 2016 रॉयल रंबल में भी एजे स्टाइल्स को केविन ओवंस ने ही एलिमिनेट किया था, लेकिन उनका रिकॉर्ड ऑल टाइम बेस्ट जॉन सीना के खिलाफ 2-1 हैं।
Edited by Staff Editor