3- बैकलैश का लगातार हिस्सा रहे हैं ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन पिछले 5 बैकलैश पीपीवी शो का हिस्सा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि 2010 से 15 तक WWE ने इस पीपीवी को बंद कर दिया था, उसके बावजूद वो इस पीपीवी का हिस्सा लगातार रहे हैं। 2016 इवेंट में स्टोरी का हिस्सा होते हुए वायट ने उनके ऊपर बैकस्टेज हमला कर दिया था, जिसके कारण वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। ऑर्टन 2007, 2008, 2009 और 2017 बैकलैश इवेंट के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं।
Edited by Staff Editor