4- ट्रेंड जारी रहा
Ad
1999 में जब बैकलैश इवेंट शुरू हुआ, उसके बाद से पीपीवी में WWE टाइटल 5 बार बदले हैं। यह ज्यादा चौंकाने वाला नहीं है, लेकिन पिछले तीन इवेंट में लगातार WWE चैम्पियन की हार हुई है। अगर इस लिस्ट में कल हुए शो को भी जोड़ दें तो, अब 2008, 2009, 2016 और 2017 में लगातार नए चैम्पियन मिले हैं। इसमें आंकड़ों के बारे में ज्यादा सोचने वाला नहीं है, लेकिन WWE रैसलमेनिया के बाद के कुछ समय बाद नया चैम्पियन लाकर टाइटल सीन को फ्रैशन अप करना चाहती है।
Edited by Staff Editor