विनर- सैमी जेन
Ad
एल जेनेरिको के नाम से पूर्व में रैसलिंग करने वाले सैमी जेन के लिए ये पे-पर-व्यू सबसे ज़बरदस्त था, क्योंकि वो एक लंबे अरसे बाद किसी बड़े इवेंट में जीते हैं। ज़ाहिर सी बात है कि इस मैच में बैरन कॉर्बिन को हराने के बाद सैमी के पास बड़े मैचेज़ का हिस्सा बनने के लिए एक खास वजह तो मिल गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE और स्मैकडाउन किस तरह उन्हें पुश देते हैं ताकि वो एक टाइटल जीत सकें, या किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकें।
Edited by Staff Editor