WWE रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन का पहला एक्सक्लूजिव पीपीवी बैकलैश अब से कुछ घंटों बाद होगा। बैकलैश में फैंस को मैचों के कई चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल सकते हैं। बैकलैश पीपीवी शिकागो के ऑल स्टेट एरिना में होगा। बैकलैश पीपीवी में WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। बैकलैश में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड नहीं होगी क्योंकि 6 शो में विमेंस डिवीजन का टैग टीम मैच देखने को मिला। यही कारण है कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी टैग टीम मैच का हिस्सा होंगी। बैकलैश में सभी का ध्यान जिस मैच पर होगा, वो है शिंस्के नाकामुरा Vs डॉल्फ जिगलर। नाकामुरा ने रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में डैब्यू किया था और अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है। हालांकि डार्क मैचों में उन्होंने जिगलर को हराया है। अब कल टीवी पर पहली बार फैंस को नाकामुरा का WWE मेन रोस्टर में मैच दिखेगा। इस मैच को नाकामुरा जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। वहीं भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल का रैंडी ऑर्टन के साथ मैच होगा। इस मैच में जिंदर महल के जीतने और अगला WWE चैंपियन बनने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो ये भारतीयों के लिए बेहद खास होगा। भारत में प्रसारण के समय की जानकारी: आपको बता दें कि भारत में बैकलैश का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा लेकिन फैंस कल सुबह यानी 22 मई को सुबह 5:30 बजे से WWE नेटवर्क पर बैकलैश का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। भारत में बैकलैश को Ten1 और Ten 1 HD पर देखा जा सकता है। 22 मई को Ten 1 पर 6:00 PM 24 मई को Ten 1 पर 9:00 PM 22 मई को Ten 1 HD पर 6:00 PM 24 मई को Ten 1 HD पर 7:30 PM WWE बैकलैश में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट: रैंडी ऑर्टन Vs जिंदर महल (WWE चैंपियनशिप मैच) द उसोज़ Vs ब्रीजांगो (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच) एजे स्टाइल्स Vs केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच) शिंस्के नाकामुरा Vs डॉल्फ जिगलर 6 विमेंस टैग टीम मैच सैमी जेन Vs बैरन कॉर्बिन ल्यूक हार्पर Vs एरिक रोवन टाय डिलिंजर Vs एडन इंग्लिश