रैसलमेनिया के बाद होने वाले स्मैकडाउन के पहले पीपीवी को अब बस कुछ ही दिन बचे है। इस रविवार को ये पीपीवी होगा। इस बैकलैस पीपीवी में कई बड़े मैच होंगे। इस पीपीवी का कई दिनों से फैंस इंतजार कर रहे है। खासतौर पर भारतीय फैंस को इस पीपीवी का खास इंतजार है। क्योंकि भारतीय मूल के जिंदर महल पहली बार यहां पर चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन का सामना करेंगे। यूएस चैंपियनशिप के लिए भी यहां पर रिंग में जद्दोजहद नजर आएगी। इस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वहीं एजे स्टाइल्स इस मैच के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। जिसके बाद अब ये रोमांचक मुकाबला बैकलैश में नजर आएगा। रैसलमेनिया के बाद शिस्के नाकामुरा ने डैब्यू किया था। तब से फैंस के जेहन में एक ही सवाल था कि वो कब रिंग में फाइट करते हुए नजर आएंगे। बैकलैश में अब उनका मुकाबला डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। विमेंस डिवीजन में सिक्स विमेन टैग टीम मैच में नेओमी, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच का मुकाबला नटालिया, कार्मेला और तमिना के साथ होगा। वहीं सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के बीच भी यहां पर शानदार मैच देखने को मिलेगा।
बैकलैश में होने वाले मैचों की लिस्ट
1. रैंडी ऑर्टन Vs जिंदर महल (WWE चैंपियनशिप)21 मई को शिकागो में बैकलैश का आयोजन होगा। फैंस अब जल्दी-जल्दी स्मैकडाउन के इस बड़े पीपीवी का इंतजार कर रहे है। खासतौर पर भारतीय फैंस इस पीपीवी का इंतजार कर रहे है। क्योंकि जिंदर महल से उम्मीद है कि वो खली के बाद चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय होंगे।