इस रविवार (भारत में सोमवार) को शिकागो के ऑलस्टेट एरिना में स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लुसिव पे पर व्यू बैकलैश आयोजित होने जा रहा है। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने कई बार स्मैकडाउन लाइव को "लैंड ऑफ अपोरचूनीति" कहा है और उनकी इस बात पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। खासकर के तब जहां बैकलैश पे पर व्यू पर ब्रीजंगो और जिंदर महल को ख़िताबी मैचों के लिए मौका मिल रहा है। रविवार को होने वाले इस शो से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं और इसकी कामयाबी ही स्मैकडाउन लाइव को वापस पटरी पर लेकर आएगी और रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन लाइव आगे बढ़ पाएगी। यहां पर हम बैकलैश पर होने वाले मैचों के नतीजों का अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे:
प्री शो: टाय डिलिंजर बनाम एडन इंग्लिश
शो पर एकमात्र प्री शो मैच घोषित किया गया है जहां पर ‘परफेक्ट 10’ टाय डिलिंगर का सामना 'ड्रामा किंग' ऐडिन इंग्लिश से होगा।
कुछ हफ्तों पहले टाय डिलिंगर ने स्मैकडाउन लाइव पर ऐडिन इंग्लिश को हरा चुके हैं और इसलिए इस रविवार हम उनके जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।
वैसे ऐडिन इंग्लिश को भी यहां जीत से फायदा हो सकता है लेकिन फिलहाल टाय डिलिंगर को मोमेंटम बनाने की ज़रूरत है। इसके अलावा डिलिंगर की जीत से शिकागो के दर्शकों को भी खुशी होगी और वो मुख्य इवेंट की ओर बढ़ सकते हैं।
अनुमान: टाय डिलिंजर
एरिक रोवन बनाम ल्यूक हार्पर
वायट फैमिली के इन दो सदस्यों के बीच होने वाले के नतीजे का अनुमान लगाना आसान काम नहीं है। क्योंकि यहां पर दोनों में से किसी की भी जीत हो सकती है।
वैसे मेरे ख्याल से यहां पर रोवन की जीत हो सकती है क्योंकि उन्होंने हाल ही में वापसी की है और उनका गिम्मिक नया है। 'टॉकिंग स्मैक' पर उनका काम बेहतरीन था और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। WWE इस बने हुए मोमेंटम का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी।
मैं यहां पर ये उम्मीद कर रहा हूँ कि मैच हारने के बाद भी ल्यूक हार्पर के मोमेंटम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और स्मैकडाउन लाइव के स्टार बने रहेंगे।
अनुमान: एरिक रोवन
सैमी जेन बनाम बैरन कॉर्बिन
जेन बनाम कॉर्बिन का मैच एक ऐसा मैच है जहां कोई भी जीते फायदा दोनों को होगा।
ऐसे कई दर्शक थे जो सैमी जेन को स्मैकडाउन लाइव पर देखना चाहते थे ताकि वो अपने करियर को वापस पटरी पर ला सकें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका मिले। लेकिन फिर बैकलैश पर उनके जीतने की उम्मीद कम नज़र आ रही है क्योंकि नीले ब्रैंड पर उन्होंने अबतक कोई असरदार काम नहीं किया।
वहीं दूसरी ओर कॉर्बिन को मिली जुली पुश मिलते रही है। पिछले हफ्ते मेन इवेंट पर उन्हें रैंडी ऑर्टन के हाथों हार मिली और इसलिए रविवार के शो पर उनकी जीत पक्की नज़र आ रही है। शायद वो अगले पे पर व्यू पर मनी इन द बैंक जीत जाएं।
अनुमान: बैरन कॉर्बिन
डॉल्फ ज़िगलर बनाम शिंस्के नाकामुरा
बैकलैश का एक मुख्य आकर्षण है कुछ हफ्ते पहले डेब्यू किये शिंस्के नाकामुरा। दर्शक नाकामुरा बनाम डॉल्फ ज़िगलर के मैच को लेकर उत्साहित हैं।
मैं भी नाकामुरा का प्रसंशक हूँ लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि उनके रिंग डेब्यू में कई गयी देरी से मैच का उत्साह कम हो गया है। वैसे रविवार को उनकी जीत पक्की है।
नाकामुरा के पास स्मैकडाउन लाइव का मुख्य स्टार बनने की काबिलियत है और WWE उनका मोमेंटम नहीं तोड़ना चाहेगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो समरस्लैम तक कोई भी मैच नहीं हारेंगे।
अनुमान: शिंस्के नाकामुरा
नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच बनाम नटिलिया, कार्मेला और टैमिना
रविवार को 6 महिलाओं के बीच होनेवाला टैग टीम अप्रत्याशित है और इसका नतीजा इस बात पर निर्भर करता है कि स्मैकडाउन लाइव मैनेमेंट विमेंस डिवीज़न को किस ओर लेकर जाना चाहती है।
ऐसा लग रहा है कि भविष्य में शार्लेट और नाओमी के बीच चैंपियनशिप के लिए फ्यूड होगा और इसलिए यहां पर उनके जीतने की उम्मीद है। लेकिन अगर वेलकमिंग कमिटी रविवार के बाद भी अपना काम जारी रखना चाहती है तो फिर इस रविवार उन्हें जीत मिलनी चाहिए।
इसका निर्णय लेना कठिन है, लेकिन मैं यहां पर फेस टीम का साइड लूंगा जहां पर नाओमी या शार्लेट दोनों में से कोई एक टर्न करे।
अनुमान: नाओमी, शार्लेट और बैकी लिंच
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच : केविन ओवन्स (C) बनाम एजे स्टाइल्स
आपको लग रहा होगा कि केविन ओवन्स बनाम एजे स्टाइल्स के मैच एक बड़ा मैच होगा, लेकिन अबतक इस मैच में ज्यादातर दर्शकों ने दिलचस्पी नहीं ली है।
लेकिन फिर भी मुझे इस मैच से काफी उम्मीदें हैं। शायद ये रविवार रात का सबसे बाद मैच साबित हो जाये। ये स्टोरीलाइन देखने लायक है।
जहां तक बात नतीजों की है, मैं यहां पर एजे स्टाइल्स के जीत की उम्मीद कर रहा हूँ, ताकि इस फ्यूड में जान बनी रहे और ये एक महीना और आगे तक चले। मुझे पता है इससे ओवन्स का 'द फेस ऑफ अमेरिका' का गिम्मिक खत्म हो जाएगा, लेकिन यही अच्छा विकल्प है और ओवन्स किसी और गिम्मिक पर काम कर सकते हैं।
मुझे लग रहा हैं बैकलैश पर WWE, एजे स्टाइल्स को आगे बढ़ा देगी और इससे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप में भी नई जान आएगी।
अनुमान: एजे स्टाइल्स
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप मैच: द उसोज़ (C) बनाम ब्रीजांगो
पिछले कुछ हफ्तों से टाइलर ब्रीज़ और फैन्डैंगो ने स्मैकडाउन लाइव पर कई रोमांचक काम किये हैं। लेकिन किसी ने भी पिछले महीने तक ऐसा कुछ होगा इसकी कल्पना नहीं कि थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस रविवार को उनकी जीत होगी।
ये फ्यूड थोड़े बदलाव के लिए है जिसमें ब्रीजंगो को काफी फायदा हुआ है लेकिन अंत मे जीत उसोज़ की ही होते दिख रही है। जिम्मी और जे ख़िताब बचाने में कामयाब होंगे और फिर उनका फ्यूड द न्यू डे से होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि बैकलैश के बाद भी ब्रीजंगो अपना मोमेंटम बनाए रखे, लेकिन मैं इस रविवार उनके ख़िताब जीतने की उम्मीद नहीं कर रहा।
अनुमान: द उसोज़
WWE चैंपियनशिप: रैंडी ऑर्टन (C) बनाम जिंदर महल
जिंदर महल, क्या वो सच में WWE चैंपियन बनेंगे?
में जनता हूँ कि WWE हमेशा दर्शकों को चौंकाने ल काम करती है, लेकिन इस समय स्मैकडाउन की गिरती हुई रेटिंग देखकर मुझे नहीं लगता कि WWE जिंदर महल को चैंपियन बनाने का कोई फैसला ले रही होगी। इसलिए इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन के जीतने की पूरी संभावना है।
रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल दोनों में से कोई भी स्टार सबसे लोकप्रिय नहीं है और ऐसे में शिकागो के दर्शक इस मेन इवेंट मैच पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे, ये देखने वाली बात होगी। लेकिन फिर मेरे अनुमान से यहां पर ऑर्टन अपना WWE ख़िताब बचाने में कामयाब हो सकते हैं।
अनुमान: रैंडी ऑर्टन