वायट फैमिली के इन दो सदस्यों के बीच होने वाले के नतीजे का अनुमान लगाना आसान काम नहीं है। क्योंकि यहां पर दोनों में से किसी की भी जीत हो सकती है। वैसे मेरे ख्याल से यहां पर रोवन की जीत हो सकती है क्योंकि उन्होंने हाल ही में वापसी की है और उनका गिम्मिक नया है। 'टॉकिंग स्मैक' पर उनका काम बेहतरीन था और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। WWE इस बने हुए मोमेंटम का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। मैं यहां पर ये उम्मीद कर रहा हूँ कि मैच हारने के बाद भी ल्यूक हार्पर के मोमेंटम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और स्मैकडाउन लाइव के स्टार बने रहेंगे। अनुमान: एरिक रोवन
Edited by Staff Editor