जेन बनाम कॉर्बिन का मैच एक ऐसा मैच है जहां कोई भी जीते फायदा दोनों को होगा। ऐसे कई दर्शक थे जो सैमी जेन को स्मैकडाउन लाइव पर देखना चाहते थे ताकि वो अपने करियर को वापस पटरी पर ला सकें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका मिले। लेकिन फिर बैकलैश पर उनके जीतने की उम्मीद कम नज़र आ रही है क्योंकि नीले ब्रैंड पर उन्होंने अबतक कोई असरदार काम नहीं किया। वहीं दूसरी ओर कॉर्बिन को मिली जुली पुश मिलते रही है। पिछले हफ्ते मेन इवेंट पर उन्हें रैंडी ऑर्टन के हाथों हार मिली और इसलिए रविवार के शो पर उनकी जीत पक्की नज़र आ रही है। शायद वो अगले पे पर व्यू पर मनी इन द बैंक जीत जाएं। अनुमान: बैरन कॉर्बिन
Edited by Staff Editor