आपको लग रहा होगा कि केविन ओवन्स बनाम एजे स्टाइल्स के मैच एक बड़ा मैच होगा, लेकिन अबतक इस मैच में ज्यादातर दर्शकों ने दिलचस्पी नहीं ली है। लेकिन फिर भी मुझे इस मैच से काफी उम्मीदें हैं। शायद ये रविवार रात का सबसे बाद मैच साबित हो जाये। ये स्टोरीलाइन देखने लायक है। जहां तक बात नतीजों की है, मैं यहां पर एजे स्टाइल्स के जीत की उम्मीद कर रहा हूँ, ताकि इस फ्यूड में जान बनी रहे और ये एक महीना और आगे तक चले। मुझे पता है इससे ओवन्स का 'द फेस ऑफ अमेरिका' का गिम्मिक खत्म हो जाएगा, लेकिन यही अच्छा विकल्प है और ओवन्स किसी और गिम्मिक पर काम कर सकते हैं। मुझे लग रहा हैं बैकलैश पर WWE, एजे स्टाइल्स को आगे बढ़ा देगी और इससे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप में भी नई जान आएगी। अनुमान: एजे स्टाइल्स
Edited by Staff Editor