Ad
पिछले कुछ हफ्तों से टाइलर ब्रीज़ और फैन्डैंगो ने स्मैकडाउन लाइव पर कई रोमांचक काम किये हैं। लेकिन किसी ने भी पिछले महीने तक ऐसा कुछ होगा इसकी कल्पना नहीं कि थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस रविवार को उनकी जीत होगी। ये फ्यूड थोड़े बदलाव के लिए है जिसमें ब्रीजंगो को काफी फायदा हुआ है लेकिन अंत मे जीत उसोज़ की ही होते दिख रही है। जिम्मी और जे ख़िताब बचाने में कामयाब होंगे और फिर उनका फ्यूड द न्यू डे से होगा। हम उम्मीद करते हैं कि बैकलैश के बाद भी ब्रीजंगो अपना मोमेंटम बनाए रखे, लेकिन मैं इस रविवार उनके ख़िताब जीतने की उम्मीद नहीं कर रहा। अनुमान: द उसोज़
Edited by Staff Editor