रैसलमेनिया 34 के बाद WWE का पहला बैकलैश न्यू जर्सी के प्रूडेंशियल सैंटर में हुआ। शो के लिए WWE ने कुल 8 मेन शो के मैचों का एलान किया था। बैकलैश पीपीवी के मैचों के नतीजों का जिस तरह से अनुमान लगाया गया था, वैसे ही नतीजे शो के दौरान देखने को मिले। शो की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के साथ हुआ, जिसमें सैथ रॉलिंस का सामना द मिज़ के साथ हुआ। वहीं मेन इवेंट मैच रोमन रेंस और समोआ जो के बीच हुआ। WWE चैंपियनशिप की कहानी में सबसे ज्यादा चर्चा 'लो ब्लो' की हुई है। बैकलैश के दौरान भी लो ब्लो की वजह से ही मैच का रिजल्ट सामने आया, जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी। WWE बैकलैश में हुए मैचों के नतीजों की वीडियो हाइलाइट्स:
Ad
बैकलैश पे-पर-व्यू के किक ऑफ मैच में रूबी रायट ने बेली के खिलाफ जीत हासिल की
Ad
इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए हुए मैच में सैथ रॉलिंस ने द मिज़ को हराया और कामयाबी के साथ अपने खिताब का बचाव किया
Ad
रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ टाइटल रिटेन किया
Ad
यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ, जैफ ने स्वॉन्टन बॉम्ब देकर मैच को जीता
Ad
डेनियल ब्रायन ने सिंगल्स मैच में बिग कैस को हराया
Ad
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर को मात देकर टाटल रिटेन किया
Ad
एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच हुआ WWE चैंपियनशिप मैच नो कॉन्टैस्ट में खत्म हुआ, डबल लो ब्लो मारने के बाद कोई भी सुपरस्टार नहीं उठा और रैफरी ने बैल बजवाकर मैच खत्म कर दिया
Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की टैग टीम ने केविन ओवंस और सैमी जेन को आसानी से हराया, मैच के दौरान सैमी जेन यहां-वहां भागते नजर आए
Ad
समोआ जो और रोमन रेंस के बीच हुए मैच में द बिग डॉग की जीत हुई
Edited by Staff Editor