WWE Backlash 2020: 5 रेसलर जो शो में किरदार बदल सकते हैं

साशा बैंक्स और बेली
साशा बैंक्स और बेली

WWE बैकलैश में लाना की वजह से बॉबी लैश्ले चैंपियनशिप का अपना मौका खो बैठते हैं

Ad
Ad

WWE बैकलैश में लाना (Lana) अपने पति के लिए मुश्किल का कारण बन सकती हैं और ये बिल्कुल मुमकिन है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हाल में लाना ने कहा था कि वो अपने करियर पर ध्यान देंगी लेकिन एमवीपी (MVP) के साथ उनकी एक पुरानी लड़ाई चल रही है।

ये संभव है कि मैच से पहले लाना बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) से मिलने आएं लेकिन बॉबी सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें जिसकी वजह से लाना आहत हो जाएं। जब मैच के दौरान बॉबी ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को अपनी पकड़ में जकड़ रखा हो उसी समय लाना का म्यूजिक अगर बज जाता है तो उससे बॉबी का ध्यान भटकेगा और उनके हाथों से मौका छिन सकता है।

वैसे ये भी मुमकिन है कि लाना अपने ऑनस्क्रीन पति बॉबी को एक लो ब्लो दे दें ताकि उन्हें ये याद रहे कि उन्होंने अपनी पत्नी का अपमान किया है। ये कहानी थोड़ी मजेदार हो जाएगी पर क्या WWE ये रिस्क लेगी?

WWE रॉ विमेंस चैंपियन को दोस्त में अपना अगला विरोधी मिल सकता है

WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुका (Asuka) की टाइटल रेन काफी छोटी ही हुई है तो ऐसे में उनका जीतना लगभग तय है। इसकी एक बड़ी वजह है नाया जैक्स (Nia Jax) पर अनसेफ वर्कर होने का दबाव जो उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। अगर मैच के बाद कायरी सेन (Kairi Sane) चैंपियन के साथ हों लेकिन वो उनपर हरा रंग ड़ाल दें तो उसे एक लड़ाई की शुरुआत हो जाएगी। वैसे भी असुका और कायरी अब एक टैग टीम नहीं हैं तो ये लड़ाई हो सकती है जबकि शायना बैजलर (Shayna Baszler) समरस्लैम (SummerSlam) तक इंतजार कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications