Solo Sikoa: WWE Backlash 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में तगड़ा सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का मुकाबला सैमी ज़ेन (Sami Zayn), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और मैट रिडल (Matt Riddle) से हुआ। उसोज़ और सिकोआ ने मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It was not pretty but they managed to get the job done.The Bloodline prevails! #WWEBacklash #WWE367It was not pretty but they managed to get the job done.The Bloodline prevails! ☝️#WWEBacklash #WWE https://t.co/Rq9edUKC4vसिक्स मैन टैग टीम मैच में फैंस को शुरूआत से ही तगड़ा एक्शन देखने को मिला। जिमी और जे उसो की हालत जरूर खराब हुई। सोलो सिकोआ ने खुद ही जिमी से टैग लिया और रिंग में आ गए। उन्होंने सैमी पर हमला किया। सैमी के ऊपर तीनों भाइयों ने फिर अटैक किया। हालांकि बाद में मैट रिडल ने अकेले ही रिंग में बवाल मचा दिया।रिडल ने बहुत तेजी से मूव्स लगाकर रोमन रेंस के तीनों भाइयों की हालत खराब कर दी। केविन ओवेंस ने भी रिंग में तबाही मचाई। जिमी उसो ने गलती से सुपरकिक जे उसो को लगा दिया। इसके बाद केविन ने जबरदस्त स्टनर जिमी को लगाया।सैमी और जिमी के बीच इसके बाद तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। ज़ेन के ऊपर जबरदस्त किक द उसोज़ ने लगाई। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी। जे उसो जाकर सैमी के ऊपर अटैक करने वाले थे लेकिन सिकोआ ने टैग ले लिया। सिकोआ ने फिर से जे को टैग देकर चौंका दिया। द ब्लडलाइन में बिल्कुल भी केमिस्ट्री देखने को नहीं मिली। सैमी ने सिकोआ को हैलुवा किक मारी। इसके बाद जे को हैलुवा किक मारकर पिन किया। सिकोआ ने आकर उन्हें बचा लिया।सिकोआ ने केविन ओवेंस को समोअन स्पाइक दिया। इसके बाद जे उसो और सिकोआ ने एक-दूसरे को घूरा। अंत में सिकोआ ने तेजी दिखाई और रिडल को समोअन स्पाइक देकर पिन किया। द ब्लडलाइन ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।WWE दिग्गज Roman Reigns ले सकते हैं बड़ा फैसलासोलो सिकोआ जीत के बाद भी गुस्से में ही लग रहे थे। रोमन रेंस इस जीत से खुश हुए होंगे लेकिन अपने भाइयों की केमिस्ट्री देखकर जरूर उनकी चिंता बढ़ गई होगी। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में आकर वो कुछ ना कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। खासतौर पर जे उसो और सिकोआ के बीच चीजें अब सही नहीं लग रही है। देखना होगा कि आगे जाकर इनके बीच क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The layers to this. #WWEBacklash #WWE #TheBloodline124The layers to this. 🎥#WWEBacklash #WWE #TheBloodline https://t.co/TjMs8XPt9vWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।