रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) काफी ज्यादा करीब है। WWE सालों से इस इवेंट का आयोजन बैकलैश (Backlash) नाम से कर रहा है और इस बार उन्होंने नाम में बदलाव किया है। खैर, इस पीपीवी का इतिहास काफी बड़ा रहा है। कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में मैच लड़ा है और कई शानदार मैच देखने को मिले हैं।
इस इवेंट में कई ऐसे मैच है जो शायद फैंस याद नहीं रखना चाहेंगे। इसके साथ ही कई ऐसे भी मैच है जो काफी जबरदस्त साबित हुए थे और हमेशा ही फैंस उन्हें याद रखना पसंद करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Backlash इतिहास के 6 सबसे जबरदस्त और खास मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।
6- जॉन सीना vs ऐज vs ट्रिपल एच (WWE Backlash 2006)
जॉन सीना ने WWE में टॉप स्टार बनने के बाद जबरदस्त काम किया था। वो लगातार अच्छे मैच दे रहे थे और बड़े सुपरस्टार्स को हराते जा रहे थे। खैर, Backlash 2006 में जॉन सीना के लिए मुश्किलें बढ़ गई। दरअसल, उन्हें अपनी WWE चैंपियनशिप को ऐज और ट्रिपल एच के खिलाफ डिफेंड करनी होगी। तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर जबरदस्त काम किया और अच्छा मैच देने की कोशिश की।
तीनों सुपरस्टार का मैच लगभग 17 मिनट तक चला और उन्होंने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी। इस मैच में ट्रिपल एच एक समय पर जीत के काफी करीब थे। इसके बावजूद भी अंत में जॉन सीना ने फायदा उठाकर टाइटल रिटेन कर लिया। अंत में ट्रिपल एच ने जॉन सीना पर पेडिग्री लगाने की कोशिश की लेकिन सीना ने इसे रोल-अप में बदल दिया। साथ ही टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद ट्रिपल एच का भयानक रूप देखने को मिला जहां उन्होंने सभी पर बुरी तरह हमला किया।
5- जॉन सीना vs ऐज vs रैंडी ऑर्टन vs शॉन माइकल्स (Backlash 2007)
जॉन सीना अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन, ऐज और शॉन माइकल्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। उनके बीच मैच से काफी उम्मीदें थी और उन्होंने शानदार काम किया था। इस मुकाबले में जॉन सीना पर काफी ज्यादा भार था और इसके बावजूद उन्होंने काफी शानदार काम किया। खैर, अंत शॉकिंग था।
शॉन माइकल्स ने जॉन सीना पर स्वीट चीन म्यूजिक लगा दिया था और सीना असल में रैंडी ऑर्टन पर गिर गए। इस दौरान रेफरी ने पिन कर दिया। साथ ही सीना ने चैंपियनशिप रिटेन कर ली। ये काफी अजीब चीज़ थी और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। खैर, सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर धमाकेदार मुकाबला लड़ा था।
4- स्टीव ऑस्टिन vs द रॉक (Backlash 1999)
WrestleMania में खास मैच के बाद दोनों दिग्गजों के बीच Backlash 1999 में फिर मैच देखने को मिला। स्टीव ऑस्टिन अपनी WWE चैंपियनशिप को द रॉक के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। रॉक और स्टोन कोल्ड के इस मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे जबकि ये एक नो होल्ड्स बार्ड मैच था।
इस मैच में जबरदस्त इंटरफेरेंस देखने को मिली थी। देखा जाए तो मैच 17 मिनट तक चला लेकिन इतनी देर में दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को खुश कर दिया था। एक पल ऐसा भी आया था जब विंस मैकमैहन भी दिखाई दिए थे। खैर, इसे स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के क्लासिक मैचों में गिना जाएगा।
3- रोमन रेंस vs सिजेरो (WrestleMania Backlash 2021)
रोमन रेंस और सिजेरो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मुकाबला शानदार रहा। उन्होंने काफी अच्छी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। इसे आसानी से 2021 में WWE के सबसे बढ़िया मैचों में गिना जा सकता है। मैच की शुरुआत अच्छी तरह नहीं हुई थी।
एक धीमी शुरुआत के बाद दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कई बढ़िया मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। कुछ मौकों पर लगा कि सिजेरो जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन अंत में रोमन रेंस ने जीत हासिल करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। सिजेरो के करियर का यह सबसे बड़ा मैच था।
2- रैंडी ऑर्टन vs ऐज (Backlash 2020)
रैंडी ऑर्टन और ऐज के Backlash इतिहास के सबसे खास मैचों में से एक पिछले साल दिया था। दोनों ही दिग्गजों के बीच WrestleMania में मैच देखने को मिला था और इस दौरान ऐज को जीत मिली थी। खैर, दोनों के बीच Backlash के लिए फिर मैच तय किया गया और इस दौरान उनके मैच को ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच कहा गया था।
इस मैच की काफी हाइप बनाई गई थी और मुकाबला भी उम्मीद के अनुसार ही जबरदस्त साबित हुआ। उनका मुकाबला 44 मिनट तक चला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे सही मायने में जबरदस्त मैच बनाया। उनके इस ऐतिहासिक मुकाबले को सालों तक फैंस द्वारा जरूर ही याद रखा जाएगा।
1- जॉन सीना vs ऐज (Backlash 2009)
जॉन सीना और ऐज के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। दरअसल, WWE ने Backlash 2009 में दोनों दिग्गजों के बीच बड़ा मैच तय किया था। WrestleMania में जॉन सीना ने ऐज और बिग शो को पराजित करते हुए चैंपियनशिप जीत ली थी। ऐसे में ऐज को अपनी टाइटल के लिए रीमैच मिला था।
दोनों सुपरस्टार्स के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। उनका यह मुकाबला 28 मिनट तक चला था और उन्होंने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी थी। अंत में बिग शो ने आकर जॉन सीना पर चोकस्लैम लगाया और वो 10 काउंट तक उठ नहीं पाए। इसके चलते ऐज ने मैच जीता और वो फिर चैंपियन बन गए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।