बैकलैश पीपीवी की उलटी गिनती शुरु हो गई है। ये पीपीवी दोनों ब्रांड का होगा जिसमें रेंड ब्रांड के साथ साथ ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स भी मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। इसमें कुल 8 मैच होने वाले है जिसमें पांच चैंपियनशिप मैच होने हैं। सबसे ज्यादा निगाहें एक बार फिर से रोमन रेंस पर होंगी। वहीं शिंस्के नाकामुरा फिर से चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने वाले हैं। जबकि बॉबी लैश्ले को भी WWE में वापसी के बाद बड़ा मैच मिल गया है। डेनियल ब्रायन को फैंस ने पहले रैसलमेनिया में देखा, फिर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में और अब बैकलैश में लड़ते हुए देखेंगे।बैकलैश पीपीवी 6 मई (भारत में 7 मई) को होने वाली है। भारत में इसका प्रसारण 7 मई को सुबह 5.30 बजे टेन नेटवर्क पर होगा। चलिए नजर डालते है बैकलैश पीपीवी के मैच कार्ड पर- रोमन रेंस Vs समोआ जो @WWERomanReigns has five days to prepare for #SDLive's @SamoaJoe. #WWEBacklash pic.twitter.com/EwPN4w3KAY — WWE (@WWE) May 2, 2018 डेनियल ब्रायन Vs बिग कैस ब्रॉन स्ट्रोमैन-बॉबी लैश्ले Vs केविन ओवंस और सैमी जेन So Lashley turning in this match then ? #WWEBacklash pic.twitter.com/N6NYsAHoe5 — Brother Cody ? (@DELETEDPanenka) May 1, 2018 एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप, नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच) They'll be NO DISQUALIFICATIONS when @AJStylesOrg defends his #WWEChampionship against @ShinsukeN THIS SUNDAY at #WWEBacklash! #SDLive pic.twitter.com/dcCdlomItw — WWE (@WWE) May 2, 2018 सैथ रॉलिंस Vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) .@mikethemiz has an opportunity to make HISTORY when he challenges @WWERollins for a NINTH #ICTitle opportunity at #WWEBacklash! #SDLive pic.twitter.com/vS3yrUT9pW — WWE (@WWE) May 2, 2018 नाया जैक्स Vs एलेक्सा ब्लिस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) Official:#NiaJax Will Put Her RAW Women’s Championship On The Line Against Her Former Best Friend & Now Bitter Enemy#AlexaBliss In A WrestleMania Rematch At #WWEBacklash pic.twitter.com/4OYMs08i8O — #WWEBacklash (@ConnectWWE) April 24, 2018 कार्मेला Vs शार्लेट (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) #ThePrincess and #TheQueen will COLLIDE for the royal title of #SDLive #WomensChampion THIS SUNDAY at #WWEBacklash! @MsCharlotteWWE @CarmellaWWE pic.twitter.com/iaUc8wm3sK — WWE (@WWE) May 2, 2018 जैफ हार्डी Vs रैंडी ऑर्टन (यूएस चैंपियनशिप मैच) The Most Interesting Match is Set For #WWEBacklash So Far As #JeffHardy Will Go 1 On 1 With #RandyOrton For The US Championship pic.twitter.com/WsBvKI58OT — #WWEBacklash (@ConnectWWE) May 2, 2018 बेली Vs रुबी रायट (किक ऑफ मैच )