भले ही कोई रोमन रेंस को पसंद करे या ना करें, लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हार्डकोर रैसलिंग फैंस भले ही रोमन रेंस को किसी भी बात के लिए लताड़ते रहें, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। रोमन रेंस रिंग में आते हैं, शानदार परफॉर्मेंस देकर और मैच जीतकर चले जाते हैं। ऐसा ही नजारा बैकलैश पे-पर-व्यू के मेन इवेंट मैच के दौरान देखने को मिला, जहां रोमन रेंस की टक्कर समोआ जो के साथ हुई। समोआ जो एक ऐसे WWE रैसलर हैं, जो ब्रॉक लैसनर को भी खूब छका चुके हैं। रोमन रेंस ने बैकलैश में समोआ जो के खिलाफ जीत हासिल की। समोआ जो के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा, "मैच जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। इस मैच में कोई भी चैंपियनशिप दांव पर नहीं थी। सिर्फ रिंग में जाकर अपने काम को अच्छे से कर उस पर गर्व करना था। पिछले कुछ हफ्तों में समोआ जो ने काफी सारी बातें कही और मुझे नाकारा करार दिया था। आज साबित हो गया है कि भले ही कोई आप पर भरोसा ना करे, आपका खुद पर भरोसा होना चाहिए। खुद पर भरोसा होने पर आप कुछ भी कर सकते हैं और मैं खुद इस बात का प्रूफ हूं। मैं आने वाले हर दिन पर कामयाबी हासिल करूंगा और यही करता आया हूं इसलिए ये मेरा यार्ड है।"  WWE को बयान देने के अलावा रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए भी अपनी जीत को लेकर लेकर बयान दिया। रोमन रेंस ने ट्विटर पर लिखा, "हर बार टाइटल के लिए ही लड़ें, ऐसा जरूरी नहीं है। ये सिर्फ बात साबित करने के लिए है कि कौन यार्ड को चलाता है।" It’s not always about titles...it’s about respect and proving who runs the yard. Another night. Another point made. #B2R #WWEBacklash — Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 7, 2018 रोमन रेंस को समोआ जो के खिलाफ बैकलैश पीपीवी में बेहद कड़ी टक्कर मिली। एक समय तो ऐसा आ गया था, जब कोकिना क्लच में जकड़े होने के बाद रोमन रेंस लगभग बेसुध हो गए थे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए समोआ जो के सबमिशन मूव को तोड़ा और बाद में स्पीयर देकर मैच को अपने नाम किया। The BIG DOG with a BIG SPEAR!#WWEBacklash @WWERomanReigns pic.twitter.com/9yFNAp4MtG — WWE (@WWE) May 7, 2018