ये बात जगजाहिर है कि अमेरिका के फैंस और खासकर हार्डकोर रैसलिंग फैंस रोमन रेंस को जरा भी पसंद नहीं करते। रॉ, स्मैकडाउन और पीपीवी के दौरान एरीना में मौजूद लोग रोमन रेंस को जमकर बू करते हैं। भारत और बाकी गैर-अमेरिकी देशों में रोमन रेंस की लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है। बैकलैश के मेन इवेंट मैच के दौरान की एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। ट्विटर पर Ryan Falcone नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें मेन इवेंट मैच के दौरान ही एरीना से काफी सारे लोग उठकर जा रहे हैं। वीडियो में एरीना के बहुत सारी सीटें साफतौर पर खाली देखी जा सकती है। TONS of people are just walking out #Backlash @bryanalvarez @FO_VVerhei @davemeltzerWON pic.twitter.com/sZUua59MPP — Ryan Falcone (@RYANFALCONE) May 7, 2018 फैंस द्वारा मैच को बीच में छोड़कर जाने की कुछ वजहें हो सकती हैं। पहला कारण हो सकता है कि फैंस को पता था, रोमन रेंस और समोआ जो के बीच के मैच का नतीजा रोमन रेंस पक्ष में ही जाएगा। दूसरा ये कि रोमन रेंस और समोआ जो के बीच नॉन टाइटल मैच था। दोनों ही सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रैंड का हिस्सा हैं। तीसरा कारण रोमन रेंस खुद हो सकते हैं, हार्डकोर रैसलिंग फैंस रोमन रेंस को लगातार मेन इवेंट मैचों में देख-देखकर परेशान हो गए हैं। भले ही रैसलमेनिया हो या फिर कोई पीपीवी इवेंट रोमन रेंस मेन इवेंट में किसी न किसी रूप में शामिल हो ही जाते हैं। फैंस की शिकायत रहती है कि रोमन रेंस की वजह से बाकी लोगों को सही मौका नहीं मिल पाता। WWE में रोमन रेंस बहुत ही बड़े पोलराइजिंग सुपरस्टार हैं। उनको पसंद करने वालों की तादाद करोंडो में हैं तो वहीं नफरत करने वालों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है। रोमन रेंस की बुकिंग को लेकर WWE को खासा ध्यान देने की जरुरत है।