Backlash France: WWE ने हाल ही में Backlash France इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। बैकलैश फ्रांस (Backlash France) में कुछ जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और एक बड़ा टाइटल चेंज भी हुआ। ब्लडलाइन (Bloodline) ने इस इवेंट में नए मेंबर की मदद से रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।इस फैक्शन के नए मेंबर टांगा लोआ हैं और उनके ब्लडलाइन जॉइन करने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है। सभी उनके फैक्शन जॉइन करने का कारण जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों टांगा लोआ ने WWE Backlash France में डेब्यू करते हुए ब्लडलाइन को बड़ी जीत दिलाई।4- WWE Backlash France में फैंस को चौंकाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE Backlash France में क्राउड ने जबरदस्त रिएक्शन से इस इवेंट को खास बना दिया। हालांकि, इस इवेंट का मैच कार्ड प्रेडिक्टबेल था और इस इवेंट में हुए सभी मुकाबलों के नतीजे के बारे में फैंस को पहले से पता था। यही कारण है कि WWE Backlash France में सरप्राइज बुक करने की सख्त जरूरत थी।देखा जाए तो इस इवेंट में टांगा लोआ के डेब्यू करके ब्लडलाइन जॉइन करने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इस वजह से उन्हें देखकर दुनिया भर के फैंस हक्के-बक्के रह गए। टांगा के डेब्यू से ना केवल Backlash France का रोमांच बढ़ाने में मदद मिली बल्कि इस वजह से ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन भी रोचक मोड़ ले चुकी है।3- WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन को और मजबूत बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के ब्रेक पर जाने के बाद सोलो सिकोआ ने जिमी उसो को फैक्शन से बाहर करते हुए टामा टोंगा को उनसे रिप्लेस किया था। देखा जाए तो सोलो और टोंगा की जोड़ी खतरनाक नज़र आ रही थी। हालांकि, केवल ये दोनों मिलकर ब्लडलाइन को मजबूती प्रदान नहीं कर पाते और वो WWE के दूसरे फैक्शन के खिलाफ नंबर्स गेम में पिछड़ सकते थे।यही कारण है कि टांगा लोआ ने इस इवेंट में सिकोआ और टोंगा को जीत दिलाते हुए ब्लडलाइन को जॉइन किया। सोलो सिकोआ का अपने फैक्शन में नए मेंबर जोड़ते जाना इस बात का संकेत है कि वो रोमन रेंस की वापसी के बाद उनसे निपटने की तैयारी कर रहे हैं। इस स्थिति में रोमन को भी पूरी तैयारी के साथ WWE में वापसी करनी होगी।2- WWE Backlash France में टांगा लोआ का अपने भाई की मदद करने का मतलब बनता थाटामा टोंगा और टांगा लोआ असल जिंदगी में सौतेले भाई हैं। बता दें, टोंगा ने Backlash France के जरिए WWE टीवी पर अपना इन-रिंग डेब्यू किया। चूंकि, टामा का यह डेब्यू मैच था इसलिए उनका यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी था। हालांकि, वो इस मैच में पिन होने की कगार पर आ गए थे।उसी वक्त टांगा लोआ ने मुकाबले में दखल देते हुए अपने भाई को पिन होने से बचा लिया था। उन्होंने इस चीज़ के जरिए अपने भाई होने का फर्ज निभाया। यही नहीं, टांगा के दखल का फायदा उठाकर ब्लडलाइन इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को हराने में भी कामयाब रही।1- जैकब फाटू को WWE में रोमन रेंस की वापसी के बाद डेब्यू कराने के लिएWWE Backlash France में जैकब फाटू के डेब्यू करके ब्लडलाइन जॉइन करने की अफवाहें सामने आ रही थीं। हालांकि, अफवाहें झूठी साबित हुई हैं। बता दें, जैकब बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE उनका डेब्यू ग्रैंड तरीके से कराना चाहती है और वो इसके लिए सही समय का इंतजार कर रही है।देखा जाए तो रोमन रेंस की उपस्थिति में ही फाटू के डेब्यू को ग्रैंड बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि जैकब फाटू डेब्यू के बाद रोमन के साथ आने वाले हैं या फिर वो ट्राइबल चीफ पर अटैक करते हुए नए ब्लडलाइन को जॉइन करेंगे।