WWE Backlash France में नए ब्लडलाइन मेंबर के डेब्यू और जबरदस्त मेन इवेंट मैच के बाद फैंस हुए खुश, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

WWE ने Backlash France में टांगा लोआ का डेब्यू कराके सभी को हक्का- बक्का कर दिया
WWE ने Backlash France में टांगा लोआ का डेब्यू कराके सभी को हक्का- बक्का कर दिया

Backlash France: WWE Backlash France अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। बैकलैश फ्रांस (Backlash France) में कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले और क्राउड के रिएक्शन ने इस इवेंट को खास बनाने में मदद की। इसके अलावा इस इवेंट के दौरान ब्लडलाइन को एक नया मेंबर भी मिला। इस शो का अंत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs एजे स्टाइल्स के जबरदस्त अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के जरिए हुआ। अब फैंस से सोशल मीडिया पर WWE Backlash France इवेंट को लेकर शानदार प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

WWE Backlash France इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:

(मैचों का अंत पहले से पता था लेकिन मैच ठीक-ठाक थे, अंकल हाउडी के नज़र नहीं आने से मुझे निराशा हुई। फ्रेंच क्राउड ने इसे काफी एंटरटेनिंग बना दिया।)

(यह काफी निराशाजनक इवेंट था। केविन & रैंडी vs ब्लडलाइन एकमात्र अच्छा मैच था। बियांका और जेड का मैच काफी बुरा था, रेफरी ने इसे बेकार बना दिया। मुझे खुशी है कि यह यूरोप में हुआ क्योंकि मुझे यह देखने के लिए रात भर जागना नहीं पड़ा। क्राउड ने दिल जीत लिया।)

(यह केवल क्राउड के बारे में था। यह क्राउड काफी शानदार थी। जो मैच फ्लॉप हो सकते थे, उन्होंने उसे एंटरटेनिंग बना दिया। क्राउड के रिएक्शन ने प्रोडक्ट को शानदार बनाया जबकि प्रोडेक्ट इतना भी अच्छा नहीं था। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच, ट्रिपल थ्रेट मैच और एजे vs कोडी मैच अच्छे थे।)

(पहला मैच और इसकी स्टोरी काफी शानदार थी जबकि बाकी के मैच साधारण थे। इन मैचों का नतीजा पहले से ही पता था।)

(काफी शानदार इवेंट रहा। कोई भी मैच बोरिंग नहीं था। मुझे लगता है कि डेमियन प्रीस्ट और जे उसो ने मैच ऑफ द नाईट दिया और इसके बाद कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ने जाकर मैच ऑफ द ईयर दिया।)

(यह WrestleMania के बाद सबसे बेहतरीन प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक था। रेसलिंग के हिसाब से यह काफी बेहतरीन था, नए ब्लडलाइन मेंबर का डेब्यू, स्टोरीटेलिंग और क्राउड। आप इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।)

(मैं इस प्रीमियम लाइव इवेंट को 10 में 9.5 प्वाइंट दूंगा। मुझे पसंद आया कि टोंगा लोआ के डेब्यू के बारे में किसी को पता नहीं था और यह अच्छा सरप्राइज था। मुझे एजे की हार से हैरानी जरूर हुई लेकिन यह बेहतरीन मेन इवेंट मैच था और वो सुपर कोडी कटर शानदार था।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications