रैसलमेनिया के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के पहले एक्सक्लूजिव पीपीवी का धमाकेदार आगाज और अंत हुआ। फैंस को शो की शुरुआत में नाकामुरा का WWE में डैब्यू मैच देखने को मिला, तो वहीं जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की मदद से रैंडी ऑर्टन को हराया और स्मैकडाउन लाइव के नए चैंपियन बने। जिंदर महल ने इतिहास रचते हुए दूसरे भारतीय WWE रैसलर होने का गौरव हासिल कर लिया है, जो WWE चैंपियन बना हो। वहीं यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में केविन ओवंस ने काउंट आउट के जरिए एजे स्टाइल्स पर जीत दर्ज की। 6 विमेंस टैग टीम मैच में WWE स्मैकडाउन चैंपियन नेओमी की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। बैकलैश के किकऑफ शो में सिर्फ 1 मैच हुआ, जिसमें 'परफेक्ट 10' टाय डिलिंजर ने एडन इंग्लिश के खिलाफ जीत दर्ज की। मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का मैच हुआ। मैच की शुरुआत होने से पहले ही रैंडी ने खतरनाक रूप दिखाते हुए जिंदर महल को मारना शुरु कर दिया। लेकिन जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की सहायता की और जिंदर महल ने मौके का फायदा उठाकर जीत दर्ज की और स्मैकडाउन के नए चैंपियन बन गए। WWE बैकलैश पीपीवी में हुए मैचों की वीडियो हाइलाइट्स: