इस बात से काफी सारे लोग वाकिफ होंगे कि विंस मैकमैहन ही WWE की ज्यादातर स्टोरीलाइन के कर्ता-धर्ता हैं। WWE में किसको चैंपियन बनाना है, ये फैसला मिस्टर मैकमैहन ही लेते हैं। एक बार जो फैसला विंस मैकमैहन ने कर लिया, उसे बदल पाना बड़ा ही मुश्किल काम होता है। बैकलैश के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से विंस मैकमैहन की मौजूदा WWE प्रोडक्ट को लेकर आंखें खुल गई। दरअसल हमने आपको बताया था कि बैकलैश पीपीवी में रोमन रेंस और समोआ जो का आमना सामना हुआ था। मैच के बीच में काफी सारे रैसलिंग फैंस एरीना छोड़कर चले गए थे। फैंस को रोमन रेंस और जो के नॉन टाइटल मैच में कोई भी दिलचस्पी नहीं थी, इस वजह से फैंस एरीना से उठ-उठकर जा रहे थे। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि फैंस कैसे मेन इवेंट के दौरान ही एरीना छोड़कर जा रहे थे। TONS of people are just walking out #Backlash @bryanalvarez @FO_VVerhei @davemeltzerWON pic.twitter.com/sZUua59MPP — Ryan Falcone (@RYANFALCONE) May 7, 2018 स्लाइस रैसलिंग की रिपोर्ट के अनुसार, विंस मैकमैहन मेन इवेंट के दौरान फैंस के एरीना से जाने की बात पर काफी गुस्सा हो गए थे। दरअसल विंस मैकमैहन का मानना था कि न्यूयॉर्क का क्राउड इस तरह की हरकत नहीं करेगा। लेकिन इस घटना को देखकर उनकी आंखें जरूर खुल गई होंगी और उन्हें समझ आ गया होगा कि फैंस WWE के मौजूदा प्रोडक्ट से खुश नहीं है। Report: Vince McMahon Was Not Happy About Large Groups Of The Audience Walking Out Of #BackLash During The Roman Match As He Values The New York/New Jersey Crowd More Than Any Other. This Was Said To Be A Big Eye Opener To Vince McMahon On The Current State Of The WWE Product pic.twitter.com/5rklbvE07x — SW (@SliceWrestling) May 7, 2018 बैकलैश के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ हुआ था। ये एक नॉन टाइटल मैच था, फिर भी WWE ने इस मैच को मेन इवेंट में डाला हुआ था। एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के WWE चैंपियनशिप को मेन इवेंट में डाला जाता, तो ये नौबत कभी नहीं आती।